दो बाईकर्स जाएंगे भारत के 29 शहरों में


दो बाईकर्स जाएंगे भारत के 29 शहरों में

लगभग पचास हजार किलोमीटर की यात्रा का लक्ष्य लेकर निकले गुजरात के दो राइडर अब 29 राज्यों के पांच केन्द्र शासित प्रदेशों में 200 दिनों में पूरी करेंगे। इनकी यात्रा का उद्देश्य बेटी बचाओ, स्वच्छ भारत निर्माण और सुरक्षित यात्रा का है।

 

दो बाईकर्स जाएंगे भारत के 29 शहरों में

लगभग पचास हजार किलोमीटर की यात्रा का लक्ष्य लेकर निकले गुजरात के दो राइडर अब 29 राज्यों के पांच केन्द्र शासित प्रदेशों में 200 दिनों में पूरी करेंगे। इनकी यात्रा का उद्देश्य बेटी बचाओ, स्वच्छ भारत निर्माण और सुरक्षित यात्रा का है।

द ग्रेट इण्डियन नोमेडिक राईड पर गांधी नगर गुजरात के रहने वाले अभय सिंह व जिगर रावल ने आज एक पत्रकार वार्ता में बताया कि वे देश में मोटर साइकिल पर सबसे लम्बी यात्रा का रिकार्ड बनाने के लिए निकले है।

वे इस यात्रा में ज्यादा से ज्यादा लोगों से मिलेंगे और जिन-जिन शहरों में जाएंगे वहां के लोकल फेस्टीवल में भी हिस्सा लेंगे।

अभय और जिगर ने बताया कि वे सिक्कीम में अनिनी नामक जगह की यात्रा करेंगे जहां पर केवल पगडंडी बनी हुई है इस 272 किलोमीटर लम्बी पगडंडी पर यात्रा करने वाले वे पहले सिविलियन होंगे। इस यात्रा के लिए उन्होंने आर्मी से अनुमति भी ली है।

उन्होंने बताया कि अभी तक लगभग 35000 हजार किलोमीटर की यात्रा करने का चीन के जिग फाग या का गिनिज बुक में वल्र्ड रिकार्ड है। वे इस यात्रा का समापन गेटवे ऑफ इंडिया मुम्बई पर करेंगे।

उन्होंने बताया कि यात्रा के दौरान वे जिस भी शहर जाएंगे उसके बारे में जानकारी इक_ा करेंगे और कैमरे में भी शूट भी करेंगे। इन सब का संकलन कर लंदन भेजा जाएगा।

उन्होंने बताया कि समाज परिवर्तन के लिए मोटर साइकिल पर भारत अन्वेषण यात्रा को तय करेंगे। अभय सिंह ने पूर्व में लिम्बा बुक में दो रिकॉर्ड दर्ज कराए है जिनमें 155 घंटो में भारत के पूर्व से पश्चिम तक तथा पश्चिम पूर्व तक की यात्रा 7500 किलोमीटर की गई तथा दूसरा रिकॉर्ड पूर्व से पश्चित तक 3500 किलोमीटर का रिकॉर्ड मात्र 75 घंटों में टोपटा फोरच्यूनर द्वारा किया गया। पत्रकार वार्ता में केवी रमेश, संजय जैन, विक्रान्त पारस, रमेश एवं ओम धाबाई आदि मौजूद थे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags