मंगलवाड़ चौराहे पर दो कारों की भिड़ंत, चार मरे दो घायल
उदयपुर चित्तौड़गढ़ नेशनल हाइवे पर स्थित मंगलवाड़ चौराहे के पास आज दो कारो की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। दो कारों की भिड़ंत में दुर्घटनाग्रस्त कार में सवार पिता पुत्री समेत चार लोगो की दर्दनाक मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल पहुँचाया गया है।
उदयपुर चित्तौड़गढ़ नेशनल हाइवे पर स्थित मंगलवाड़ चौराहे के पास आज दो कारो की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। दो कारों की भिड़ंत में दुर्घटनाग्रस्त कार में सवार पिता पुत्री समेत चार लोगो की दर्दनाक मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल पहुँचाया गया है।
हादसे की सुचना मिलते ही सैंकड़ो की तादाद में स्थानीय ग्रामीण इकठ्ठा हो गए। वहीँ हादसे की सूचना पाते ही मंगलवाड़ पुलिस मौके पर पहुँच गई। हादसे के स्थल पर पुलिस ने क्रेन मँगवाककर उसकी सहायता से वाहन में फंसे शवों और घायलों को बाहर निकालकर तुरंत अस्पताल पहुँचाया। बताया जाता है की सभी टक्कर इतनी जबरदस्त थी की कारो के परखच्चे उड़ गए।
हादसे में मृतक लोगो में पिता पुत्री समेत चारो जनो की पहचान अजमेर निवासी अरविन्द कुमार जैन पुत्र पद्मकुमार जैन, कानोड़ के रावतसर निवासी नारायण पुत्र अम्बालाल मेघवाल, नारायण की पुत्री माया मेघवाल, राधेश्याम पुत्र अजयराम मेघवाल के रूप में की गई है। अरविन्द कुमार की मौत मौके पर ही हो गई जबकि नारायण और राधेश्याम की मौत अस्पताल ले जाते समय रास्ते में हो गई। नारायण मेघवाल की पुत्री माया मेघवाल ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। वहीँ नारायण की पत्नी मांगीबाई की सिर में गहरी चोट लगने से स्थिति गंभीर बनी हुई है। मंगलवाड़ थाना पुलिस मामले की जाँच में जुटी हुई है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal