मीरा कन्या महाविद्यालय में 23 और 24 जनवरी को उदयपुर संभाग के सभी सरकारी और निजी महाविद्यालयों के एन.एस.एस अधिकारीयों का दो दिवसीय सम्मेलन मीरा कन्या सभागार में आयोजित होगा। 23 जनवरी को उद्घाटन समारोह प्रात: 10.30 बजे होगा। उद्घाटन में मुख्य अतिथि जयपुर एन.एस.एस राज्य सम्पर्क अधिकारी जी.एन घसिया रहेगे। डॉ.बरत ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि सम्मेलन के पहले दिन प्रथम तकनीकी नरेगा कल्याणकारी सरकारी योजनाएं विषय पर आर.ए.एस की विनीता बोहरा और हर्ष सावनसुखा द्वारा दिया जायेगा और दूसरी तकनीकी में हरित राजस्थान, पर्यावरण सरंक्षण विषय पर डी.सी.एफ की शैलजा देवल द्वारा दिया जायेगा। 24 जनवरी को तृतीय तकनीकी का विषय सड़क सुरक्षा व लोक सेवा गारण्टी अधिनियम पर सहायक प्रादेशिक परिहवन अधिकारी के एम एल रावत और आबकारी विभाग की वित्तीय सलाहकार एस एल चौधरी द्वारा दिया जायेगा और चतुर्थ तकनीकी सत्र का विषय एन.एस.एस एक दिवसीय एवं विशेष शिविर, रेकार्ड संधारण पर रहेगा और इसी के साथ समापन समारोह भी होगा। उन्होंने बताया कि 30 जनवरी को वार्षिक कार्यक्रम और पुरस्कार वितरण समारोह रखा गया है।