गिट्स में दो दिवसीय पांच राष्ट्रीय कार्यशालाएं आज से
गीतांजली इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नीकल स्टडीज, डबोक में शनिवार से संगम-2013 में दो दिवसीय पांच राष्ट्रीय कार्यशाला आयोजित होंगी।
गीतांजली इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नीकल स्टडीज, डबोक में शनिवार से संगम-2013 में दो दिवसीय पांच राष्ट्रीय कार्यशाला आयोजित होंगी।
इसमें देशभर के प्रतिश्ठित आईआईटी संस्थानों, इंजीनियरिंग कॉलेजों, सरकारी संस्थाओं व इंजीनियरिंग संस्थाओं के विषेशज्ञ नई तकनीकों पर मंथन करेंगे। लगभग 18 तकनीकी विषेशज्ञ इंजीनियरिंग एवं कम्प्यूटर एप्लीकेशन के विद्यार्थियों को व्यवहारिक तकनीकी ज्ञान प्रदान करेंगे।
कार्यशाला में मेकेनिकल, इलेक्ट्रीकल, इलेक्ट्रोनिक्स व कम्यूनिकेशन, कम्प्यूटर एप्लीकेशन तथा इंफोरमेशन टेक्नोलोजी से सम्बंधित विषयों में निरंतर हो रहे बदलाव व आधुनिक तकनीकों की जानकारी विद्यार्थियों को दी जाएगी।
संगम-2013 में मेकेनिकल विभाग द्वारा सैद्धांतिक परिमित तत्व ज्ञान और उसके उपयोग पर, इलेक्ट्रीकल विभाग द्वारा शक्ति प्रणाली के अक्षय स्त्रोतों में हुई प्रगति के नवीनतम ज्ञान पर, इलेक्ट्रोनिक्स एवं कम्यूनिकेषन विभाग द्वारा एमइएमएस, वीएलएसआई, डीएसपी, सिग्नल प्रोसेसिंग रोबोटिकस और रेडियो संचार पर, कम्प्यूटर एप्लीकेशन विभाग द्वारा साइबर हमलों के विस्तृत ज्ञान पर तथा आईटी विभाग द्वारा एंडरोइड एवं आई फोन प्रणाली पर कार्यशालाएं होगी।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजस्थान टेक्नीकल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर आर पी यादव होगें। इसके साथ ही विशिष्ठ अतिथि गीतांजली यूनिवर्सिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंकित अग्रवाल तथा गिट्स के निदेशक बीएल खमेसरा होंगे।
कार्यक्रम में अतिथियों एवं विषेशज्ञों का स्वागत गिट्स के प्रिंसिपल डॉ आर रमन करेंगे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal