बच्चों के लिए दो दिवसीय गुड वर्क कैंप आयोजित
उदयपुर 27 जून 2019 । शहर के बच्चों के लिये दो युवाओं तान्या राठी और सबा शाहिद द्वारा दो दिवसीय गुड वर्क कैंप आयोजित किया गया। जिसमें 7 से 12 वर्ष तक के बच्चों ने रचनात्मक और सूचनात्मक गतिविधियों और सामाजिक कार्यों में भाग ले कर इस शिविर का आनन्द लिया। शिविर में 21 बच्चों ने हिस्सा लिया।
उदयपुर 27 जून 2019 । शहर के बच्चों के लिये दो युवाओं तान्या राठी और सबा शाहिद द्वारा दो दिवसीय गुड वर्क कैंप आयोजित किया गया। जिसमें 7 से 12 वर्ष तक के बच्चों ने रचनात्मक और सूचनात्मक गतिविधियों और सामाजिक कार्यों में भाग ले कर इस शिविर का आनन्द लिया। शिविर में 21 बच्चों ने हिस्सा लिया।
तान्या राठी ने बताया कि शिविर में सूचनात्मक, मनोरंजक और दिलचस्प लघु फिल्मों के साथ शुरुआत हुई। मजेदार ट्रिविया क्विज और एक शब्दावली सत्र के बाद, जहाँ बच्चों को मनमौजी विशेषण सिखाए गये। इस दौरान बच्चों के लिये तथ्यों का सत्र, प्रतिस्पर्धात्मक सार्वजनिक बोल, एक्स्टम्पो के सत्र आयोजित किये, जहाँ उन्हें बोलने की ट्रेनिंग दी गई। बच्चों को उनकी रचनात्मक वृद्धि के लिए ओरिगेमी आर्ट सिखाया गया। प्रत्येक बच्चे ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। टाइनी टॉट्स को बहुत पसंद और प्यार किया गया।
तान्या राठी ने बताया कि शिविर में बच्चों को जीवन में अच्छे कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया। बच्चों ने पशु आश्रय का दौरा किया। जहाँ पशुओं के लिये हो रहे ईलाज को जाना। बच्चों का इलाके में दौरा था। सड़क पर पड़े घायल या बीमार जानवर को कैसे बचाया जाता है और उचित चिकित्सा उपचार के बाद जीवन लाया गया, इस बारे में जानकारी दी गई।
Download the UT Android App for more news and updates from Udaipur
कई बच्चे इतने प्रेरित थे कि उन्होंने बड़े होने पर फिर से स्वयंसेवा करने और यात्रा करने का फैसला किया। इसके बाद बच्चों ने तारा संस्थान का दौरा किया। बच्चे लोगों से मिलते हैं और उनके साथ खुशी के कुछ पल साझा करते हैं। सभी के द्वारा लाई गई गुडियों का वितरण किया।
शिविर एक पुरस्कार समारोह के साथ समाप्त हुआ जिसमें सभी बच्चों को उनके विशेष गुणों के आधार पर अद्वितीय प्रमाण पत्र दिए गए। सबा शाहिद ने निष्कर्ष निकाला कि अच्छा काम शिविर बच्चों के साथ अद्भुद अनुभव की प्राप्ति हुई। कार्य और जबरदस्त साहित्यिक गतिविधियाँ आयोजित की गई। प्राप्त धन विभिन्न धर्मार्थ संस्थाओं को दान किया जाएगा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal