विश्व नम भूमि दिवस पर दो दिवसीय विविध कार्यक्रम


विश्व नम भूमि दिवस पर दो दिवसीय विविध कार्यक्रम

विश्व नम भूमि दिवस के उपलक्ष्य में वन विभाग की वन्य जीव शाखा की ओर से दो दिवसीय विविध आयोजन रखे गये हैं।

 

विश्व नम भूमि दिवस के उपलक्ष्य में वन विभाग की वन्य जीव शाखा की ओर से दो दिवसीय विविध आयोजन रखे गये हैं।

अति. प्रधान मुख्य वन संरक्षक डॉ.एन.सी.जैन ने बताया कि जागरूक प्रकृतिविद्, स्वयंसेवी संगठनों एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए समर्पित आमजन के सहयोग से प्रकृति संतुलन के लिए चिन्तन एवं जागरूकता के मद्देनजर आयोजित होने वाले कार्यक्रम की श्रंखला में एक फरवरी की सुबह 7 से 9 बजे तक उदयपुर के रूपसागर तालाब पर बर्ड वॉचिंग कार्यक्रम रखा गया है।

इसी प्रकार 10 से अपराह्न 3 बजे विज्ञान समिति भवन में  नम भूमि का पारिस्थिकीय स्वास्थ्य” विषयक कार्यशाला आयोजित होगी।  इसी स्थल पर शाम 3 से 4 बजे तक पक्षी गणना संबंधी प्रशिक्षण आयोजित होगा। शाम 5 से 7 बजे तक फील्ड वर्कशॉप आयोजित होगी।

इसी प्रकार दो फरवरी की सुबह 6 बजे से पक्षी गणना दल उदयपुर से प्रस्थान कर मेनार व ढूढ़ तालाब क्षेत्र में विभिन्न जलाशयों पर पक्षी गणना करेंगे।

दलों द्वारा मेनार नम भूमि क्षेत्र में ग्रामीण समुदाय के साथ 10 से 12 बजे तक कार्यशाला का आयोजन मेनार के ब्रह्म तालाब पर किया जायेगा।

पारिस्थितिकी विशेषज्ञ डॉ. आर.के. गर्ग ने बताया कि शुक्रवार शाम चार बजे फतहसागर ऑवरफ्लो से एक रैली निकाली जायेगी; जो पाल पर आयोजित ”प्रकृति संरक्षण” विषयक नुक्कड नाटक के साथ विसर्जित होगी।

बैठक में उपवनसंरक्षक (वन्यजीव) वाई.के.साहू, डॉ. शैलजा देवल एवं आर.के.जैन मौजूद थे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags