सनराइज कॉलेज, उमरडा में दो दिवसीय चित्र प्रदर्षनी का आयोजन
सनरार्इज ग्रुप आफ इंस्टीटयूशन, उमरडा मे 11 व 12 जनवरी को दो दिवसीय केरियर चित्र प्रदर्षनी का आयोजन किया जायेगा। संस्था के असोसिएट प्रोफेसर हितेश जोषी के अनुसार इस चित्र प्रदर्षनी में उदयपुर जिले के विधालयों में अध्ययन कर रहे विधार्थियों को इंजिनियरिंग की विभिन्न शाखाओं के बारे में जानकारी दी जायेगी ताकि वे आगे चल कर अपना उपयुक्त केरियर चुन सके, साथ ही संस्था के फेकल्टी जो आर्इ.आर्इ.टी. से अध्ययन प्राप्त है, वे उनका मार्गदर्षन करेंगे।
इस प्रदर्षनी का उद्घाटन संस्था के मैनेजिंग डायरेक्टर एम.एल. कालरा एवं प्रिंसिपल गजंफ्फर अली द्वारा किया जायेगा। इस प्रदर्षनी में दो सौ से ज्यादा चित्र प्रदर्षित किये जायेंगे। यह उदयपुर में सर्वप्रथम एवं एक अनुठा प्रयास है, संस्था के पास अभी तक 20 से ज्यादा विधालयों ने अपना पंजीकरण करवा लिया है और 2000 से भी ज्यादा विधार्थीं इस प्रदर्षनी का अवलोकन करेंगे।
जो विधालय अभी तक अपना पंजीयन नहीं करवा सके है वे 9414250168 पर पंजीयन करवा सकते हैं। संस्था के चेयरमेन हरीष राजानी ने बताया कि इस प्रदर्षनी में कम्प्यूटर, सिविल, मैकेनिकल, केमिकल, इलेक्ट्रीकल, इलेक्ट्रोनिक्स एण्ड कम्यूनिकेषन तथा इलेक्ट्रीकल एण्ड इलेक्ट्रोनिक्स इंजीनियरिंग पर आधारित चित्र प्रदर्षनी होगी जिससे छात्रों को अपने जीवन की राहों में से सही राह चुनने में मदद होगी।
इससे विधार्थी गलत विषय का चयन करने से बचेगा तथा सही मार्गदर्षन मिलने के कारण उन्नति की ओर अग्रसर होगा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal