गोगुन्दा में दो दिवसीय युवा एवं खेल महोत्सव 16 से
गोगुन्दा में दो दिवसीय युवा एवं खेल महोत्सव 16 व 17 मार्च को वहां के कृषि उपज मंडी प्रांगण में आयोजित होगी।
गोगुन्दा में दो दिवसीय युवा एवं खेल महोत्सव 16 व 17 मार्च को वहां के कृषि उपज मंडी प्रांगण में आयोजित होगी।
अतिरिक्त जिला कलक्टर बी.आर.भाटी की अध्यक्षता में गुरूवार को गोगुन्दा उपखण्ड कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में आयोजन की सभी तैयारियों पर गहन विचार-विमर्श कर सभी विभागों को दिशा निर्देश दिये गए।
भाटी ने आयोजन के दौरान विभिन्न लाभार्थियों को चेक वितरण, साइकिल वितरण, रोजगार हेतु मार्गदर्शन एवं बरोजगारों का पंजीयन, खेल प्रतियोगिता आयोजन, सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं आदि के लिए संबंधित विभागों को पूर्ण दायित्व के साथ कार्य करने के निर्देश दिये।
इस मौके पर सभी विभागों द्वारा फ्लेगशिप योजनाओं एवं कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित सूचनापरक प्रदर्शनी भी आयोजित की जायेगी।
इस मौके पर खेल एवं युवा मामलात मंत्री मांगीलाल गरासिया द्वारा आम समस्याओं पर श्रमिकों से खुली वार्ता भी करेंगे। भाटी ने सभी विभागीय अधिकारियों से उनकी व्यवस्थाओं बाबत् जानकारी लेकर व्यवस्थाओं को प्रभावी अंजाम देने के निर्देश दिये। उन्होंने कार्यक्रम स्थल का भी अवलोकनप कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
बैठक में उपखण्ड अधिकारी(गोगुन्दा) जीएस देवडा, तहसीलदार पुखराज श्रीमाली, जिला खेल अधिकारी, सहायक निदेशक (रोजगार) प्रमाराम, ललित सिंह झाला, जिला रोजगार अधिकारी एम.एल. तंवर, बीईओ पवन कुमान रावल, जिला उद्योग अधिकारी एम.एल.शर्मा, गोगुन्दा सरपंच करण सिंह सीडीपीओ तेज भंडारी सहित सभी विभागों के अघिकारी मौजूद थे।
युवाओं के लिये विशेष रोजगार सेवा निदेशालय की निदेशक हंसा सिंह देव ने बताया कि रोजगार विभाग की वार्षिक योजना के अन्तर्गत आगामी 16 एवं 17 मार्च को कृषि उपज मण्डी प्रांगण गोगुन्दा में दो दिवसीय युवा महोत्सव एवं रोजगार सहायता शिविर का आयोजन किया जाएगा।
इस शिविर में अनेक गतिविधियों का आयोजन होगा। इस युवा महोत्सव में विभिन्न सरकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी तथा प्रदर्शनी, प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी हेतु विशेषज्ञों द्वारा मार्गदर्शन एवं परामर्श, निजी क्षेत्र के विभिन्न प्रतिष्ठानों में रिक्त चल रहे पदों के भर्ती हेतु साक्षात्कार द्वारा चयन, श्रम एवं रोजगार विभाग द्वारा पंजीयन, मार्गदर्शन, एवं परामर्श, विभिन्न सरकारी स्वरोजगार योजना प्रशिक्षण कार्य आदि के आवेदन पत्र वितरण एवं जानकारी एवं विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों के लिए चयन, युवा महोत्सव, सांस्कृतिक एवं खेल प्रतियोगितायें होंगी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal