स्कूटर के ब्रेक फेल होने से दो की मौत, एक की हालत नाजुक


स्कूटर के ब्रेक फेल होने से दो की मौत, एक की हालत नाजुक

उबेश्वर से उदयपुर लौटते समय एक स्कूटर के ब्रेक फ़ैल हों जाने से दो युवको की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को एम् बी अस्पताल में भारती कराया गया है जहा उसकी हालत नाज़ुक बताई जा रही है।

 
  • उबेश्वर से आते समय हुआ हादसा 
  • रात भर घायल अवस्था में पड़े रहे तीनों 
  • 2 नें वहीं दम तोड़ा 
  • सुबह बस में सवार लोगों  ने पुलिस को सूचित किया
स्कूटर के ब्रेक फेल होने से दो की मौत, एक की हालत नाजुक

नासिर

उबेश्वर से उदयपुर लौटते समय एक स्कूटर के ब्रेक फेल हो जाने से दो युवको की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को एम् बी अस्पताल में भर्ती  कराया गया है जहां उसकी हालत नाज़ुक बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार, नासिर पुत्र दाउद महोम्मद (28), निवासी सज्जन नगर, मल्ला तलाई, लालू पुत्र नुजा गमेती (40) निवासी राम मनोहर लोहिया कच्ची बस्ती और हितेष पुत्र महेश चावला, कल देर रात उबेश्वर से उदयपुर आ रहे थे कि अचानक एक घाटी से उतरते समय स्कूटर का ब्रेक फेल हो जाने से तीनों अनियंत्रित हो कर घिर गये, गंभीर चोट लगने से और समय पर चिकित्सा सुविधा नहीं मिलने पर दो युवक नासिर और लालू की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि हितेश को आज सुबह वहां से निकलने वाले राहगीरों ने पुलिस की मदद से अस्पताल पहुँचाया।

नाई पुलिस ने बताया की कल रात तीनो युवक उबेश्वर जी घूमकर लौट रहे थे कि अचानक एक घाटी से उतरते समय स्कूटर का ब्रेक फेल होने से यह हादसा हो गया। घटना की सूचना आज सुबह वहां बस से गुज़र रहे राहगीरों ने दी, पुलिस बल ने मौके पर पहुँच कर घायल युवक हितेश को एम.बी अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मृतको का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिए।

अतिरिक्त मिली जानकारी अनुसार मृतक नासिर और लालू गमेती मजदूरी करते थे व घायल हितेश एक जूतों कि दुकान पर काम करता था। दीपावली के अवकाश के कारण घुमने गए थे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags