तलवार से हमले में दो घायल


तलवार से हमले में दो घायल

मल्लातलाई स्थित अमन नगर में कल रात हुई तलवारबाज़ी में दो युवक हुए घायल। सुचना मिलते ही अम्बामाता पुलिस ने मामला दर्ज किया।

 

तलवार से हमले में दो घायल

मल्लातलाई स्थित अमन नगर में कल रात हुई तलवारबाज़ी में दो युवक हुए घायल। सुचना मिलते ही अम्बामाता पुलिस ने मामला दर्ज किया।

पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार, शहज़ाद ने अर्जुन सिंह की बहन को फ़ोन करके बातचित करने के लिए अमन नगर बुलाया। इसपर अर्जुन सिंह के साथ उनके रिश्तेदार तेज सिंह वहां पहुंचे जहाँ शहज़ाद ने अपने सहयोगीयों के साथ मिलकर उन पर तलवार से हमला किया जिससे वह दोनों घायल हो गए। हमला करते ही शहज़ाद और उसके सहयोगी मौका देखकर वहां से भाग गए।

तेज और अर्जुन का एम्.बी अस्पताल लाया गया, कुछ समय बाद उनको एक प्राइवेट अस्पताल में शिफ्ट किया गया।

जानकारी अनुसार तेज और अर्जुन राजसमन्द स्थित दीवर गावं के निवासी हैं। हालाँकि अर्जुन देवाली में रह रहे हैं।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags