युवा पसन्द हीरो की दो नई मोटरसाईकिले लॉन्च
हीरो मोटो कॉर्प द्वारा युवाओं की पसन्द एवं उनकी मांग को ध्यान में रखकर डिजाईन की गई नई मोटरसाईकिलें एक्सट्रीम स्पोर्टम एवं स्
हीरो मोटो कॉर्प द्वारा युवाओं की पसन्द एवं उनकी मांग को ध्यान में रखकर डिजाईन की गई नई मोटरसाईकिलें एक्सट्रीम स्पोर्टम एवं स्टाईलिश पैशन प्रो को स्थानीय डीलर वीएसएस एन्टरप्राईजेज के शोरूम पर प्रादेशिक परिवहन अधिकारी मन्नालाल रावत ने आज लॉन्च कर बाजार में उतारी।
वीएसएस एन्टरप्राईजेज के निदेशक सतपालसिंह ने बताया कि 150 सीसी वाली एक्स्ट्रीम स्पोर्टम एवं पैशन प्रो की ग्राफिक्स सुरक्षा के सभी फीचर्स उपलब्ध कराये है। जिसमें साईड स्टेण्ड इण्डीकेटर दिया गया है। इस अवसर पर कम्पनी के सेल्स अधिकारी विक्रांत सिंह भी मौजूद थे। एक्स्ट्रीम स्पोर्टम की एक्स शोरूम कीमत 71900 तथा पैशन प्रो की एक्स शोरूम 52500 रूपयें है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal