तैराकी में गौरवी सिंघवी सहित दो अन्य खिलाड़ी बने व्यक्तिगत स्पर्धा में चेम्पियन


तैराकी में गौरवी सिंघवी सहित दो अन्य खिलाड़ी बने व्यक्तिगत स्पर्धा में चेम्पियन

केशवानदं शिक्षण संस्थान सीकर द्वारा सीकर में आयोजित 63 वीं राज्य स्तरीय तैराकी अन्डर-17 व अन्डर 19 तैराकी प्रतियोगिता में अन्तर्राष्ट्रीय तैराक गौरवी सिंघवी सहित उदयपुर के तैराकों ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 15 स्वर्ण,12 रजत एवं 18 कास्यं सहित कुल 45 पदकों पर कब्जा किया।

 

तैराकी में गौरवी सिंघवी सहित दो अन्य खिलाड़ी बने व्यक्तिगत स्पर्धा में चेम्पियन

केशवानदं शिक्षण संस्थान सीकर द्वारा सीकर में आयोजित 63 वीं राज्य स्तरीय तैराकी अन्डर-17 व अन्डर 19 तैराकी प्रतियोगिता में अन्तर्राष्ट्रीय तैराक गौरवी सिंघवी सहित उदयपुर के तैराकों ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 15 स्वर्ण,12 रजत एवं 18 कास्यं सहित कुल 45 पदकों पर कब्जा किया।

दलाधिपति ललित चित्तौड़ा ने बताया कि गौरवी सिंघवी, वसुन्धरा, दिव्य देव ने व्यक्तिगत स्पर्धा में जहाँ चेम्पियन बनें वहीं अन्डर-17 में छात्र वर्ग में दिव्य देव ने 50 व 100 मीटर फ्री में स्वर्ण, 200 आईएम में गोल्ड, दिनेश गायरी ने 100 व 200 में बेक में रजत, 400 आईएम में स्वर्ण, शुभांशु श्रीमाली 4 गुना 100 मीटर फ्री रिले में स्वर्ण, हर्षवर्धन सिंह शक्तावत ने 200 मीटर फ्री में स्वर्ण, 100 फ्री में कास्यं, 4 गुना 100 मीटर फ्री रिले में स्वर्ण, निखिल जांगिड़ व कुरान शर्मा ने 4 गुना 100 मीटर फ्री रिले में स्वर्ण पदक जीते।

Click here to Download the UT App

इसी केटेगरी में छात्रा वर्ग में हनिष्का भावसार 400 मीटर फ्री स्टाईल में सिल्वर, 4 गुना 100 मीटर फ्री रिले में कास्यं, वसुन्धरा सिंह चोहान ने 100 व 200 मीटर बटरफ्लाई तथा 200 मीटर आईएम में स्वर्ण पदक, तितिक्षा पालीवाल 50 मीटर ब्रेस्ट, 50 मीटर बटर फ्लाई व 4 गुना 100 मीटर फ्री रिले में कास्यं पदक, लक्षिता भारती ने 200 मीटर आईएम में तथा 4 गुना 100 फ्री रिले में कास्यं, नव्य अग्रवाल ने 4 गुना 100 मीटर फ्री रिले में कास्यं पदक जीता।

कोच पियूष सुखववाल ने बताया कि अन्डर-19 छात्र वर्ग में कनिष्कराजसिंह राणावत ने 200,400,1500 मीटर फ्री स्टाईल में रजत, 4 गुना 100 मीटर मेडले रिले में कास्यं, राघव खण्डेलवाल ने 100 व 200 मीटर ब्रेस्ट में रजत, 50 मीटर ब्रेस्ट में कास्यं, 4 गुना100 मीटर मेडले रिले में कास्यं, विमन्यु शर्मा ने 100 मीटर फ्री में कास्यं, 200 आईएम में कास्यं व 4 गुना 100 मीटर मेडले रिले में कास्यं, श्लोक शर्मा 4 गुना 100 मीटर मेडले रिले में कास्यं पदक जीता।

उन्होंने बताया कि अन्डर-19 छात्रा वर्ग में गौरवी सिंघवी ने 200,400 व 800 मीटर में फ्री में स्वर्ण, 4 गुना 100 मीटर में रजत, आस्था चौधरी ने 200 मीटर आईएम,100 मीटर ब्रेस्ट तथा 4 गुना 100 मीटर रिले में कास्यं पदक, यशवी कोठारी व अदिति के. पाटिल ने 4 ग्रुना 100 मीटर फ्री रिले में रजत पदक जीते।

टीम के दल प्रभारी धर्मवीरसिंह राणावत, अनिल कुमावत, मुकेश कुमार, संदीप सोनी, राजेश एवं सोनिया डांगी व लता चौहान साथ थे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal