चोरी की 1700 किलोग्राम के विद्युत तार ज़ब्त कर दो जनो की किया गिरफ्तार


चोरी की 1700 किलोग्राम के विद्युत तार ज़ब्त कर दो जनो की किया गिरफ्तार

उदयपुर 14 अक्टूबर 2019। शहर के सुखेर थाना पुलिस ने पेसिफिक मेडिकल कॉलेज भीलो का बेदला से चुराए गए चार लाख रुपये की अनुमानित कीमत के 1700 किलोग्राम विद्युत तार को बरामद कर दो शातिर चोरो को गिरफ्तार किया गया है।

 

चोरी की 1700 किलोग्राम के विद्युत तार ज़ब्त कर दो जनो की किया गिरफ्तार

उदयपुर 14 अक्टूबर 2019। शहर के सुखेर थाना पुलिस ने पेसिफिक मेडिकल कॉलेज भीलो का बेदला से चुराए गए चार लाख रुपये की अनुमानित कीमत के 1700 किलोग्राम विद्युत तार को बरामद कर दो शातिर चोरो को गिरफ्तार किया गया है।

सुखेर पुलिस थानाधिकारी डीपी दाधीच ने बताया ने शिवा उर्फ़ शंकर मीणा पिता लोगर मीणा निवासी पीपला खूना लसाडिया और ;क्रान्तिलाल डांगी पिता हीरालाल डांगी निवासी थूर घाटी को विद्युत तार चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उक्त अभियुक्तों ने चोरी की वारदात को कबूल किया है। अभियुक्तों के कब्ज़े से चार लाख के 1700 किलोग्राम विद्युत तार भी बरामद कर लिया गया है।

अब पढ़ें उदयपुर टाइम्स अपने मोबाइल पर – यहाँ क्लिक करें

पुलिस ने बताया की दोनों अभियुक्त शातिर किस्म के है एवं अलग अलग तरीके से वारदात को अंजाम देते है। दोनों को दो दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है। अभियुक्त क्रान्तिलाल डांगी के विरुद्ध पूर्व में भी लूट का प्रकरण दर्ज है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal