गिर्वा व मावली में दो-दो सरपंच निर्विरोध
सरपंचों के लिए रविवार को सम्पन्न मतगणना में गिर्वा क्षेत्र व सराड़ा के 34-34 तथा मावली पंचायत क्षेत्र में 47 सरपंचों का निर्वाचन हुआ।
सरपंचों के लिए रविवार को सम्पन्न मतगणना में गिर्वा क्षेत्र व सराड़ा के 34-34 तथा मावली पंचायत क्षेत्र में 47 सरपंचों का निर्वाचन हुआ।
जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) आशुतोष ए.टी.पेडणेकर के अनुसार गिर्वा क्षेत्र में कुल 36 पंचायतों में से दो में सवीना ग्रामीण से लीला देवी तथा बेड़वास से रेखा मेघवाल बतौर निर्विरोध सरपंच निर्वाचित हुई।
वहीं अलसीगढ़ से आशा, बछार से भंवरी देवी, बड़ी उंदरी से पूनम चंद, बूझड़ा से कंकुड़ी, डोडावली से लाली, नाई से देवीलाल गमेती, पई से देवीलाल, सीसारमा से मोतीलाल, बलीचा से चेनाराम, डाकन कोटड़ा से बसंती देवी, तितरड़ी से मांगी बाई, बारापाल से गुलाब देवी, चड़ावदा से शारदा देवी, जावर से पार्वती मीणा, काया से रमेश चंद्र डामोर, पडुना से आशा मीणा, सरू से सरोज मीणा, टीड़ी से बसंती मीणा, भोईयों की पंचोली से विमल भादविया, कलड़वास से हीरालाल, कानपुर से हेमराज गमेती, मटून से नवली, देबारी से किशोर सिंह देवड़ा, पोपल्टी से धर्मचंद मीणा, चोकडि़या से बाबूलाल गमेती, देवाली ग्रामीण से राधा, खजूरी से शांता मीणा, झाबला से अजीत मीणा, बारा से हरीश मीणा, सरूपाल से नरेश मीणा, अमरपुरा से भंवरी मीणा, मनवाखेड़ा से ललिता, उमरडा से कमला मीणा तथा लकड़वास से लिम्बा राम मीणा सरपंच निर्वाचित हुए।
इसी प्रकार सराड़ा क्षेत्र की ग्राम पंचायत सराड़ा से सारिका देवी, सैपुर से मनीता मीणा, केजड़ से रमेश मीणा, चावण्ड से अम्बालाल मीणा, कातनवाड़ा से तारा मीणा, नालहल्कार से चतरसिंह मीणा, नठारा से फूलशंकर मीणा, कलात से कलावती मीणा, खरबर से प्रेमलता मीणा, खरबर ए से मुकेश कुमार मीणा, परसाद से बदकी मीणा, डेलवास से हजारीलाल मीणा, सिंघटवाडा से निशा देवी, ओडा से कमला मीणा, केवडा खुर्द से कालू भाई, अदवास से लीला मीणा, जावद से तेजु देवी, सेमाल से मांगीलाल मीणा, नईझर से तारा देवी मीणा, पाडला से मोडीलाल मीणा, भालडीया से धुलचंद मीणा, नेवातलाई से गीता देवी मीणा, देवपुरा से देवेन्द्र कुमार मीणा, पलोदडा से अनिता मीणा, अमरपुरा से भगवतीलाल मीणा, पीलादर से ज्वाला देवी मीणा, सर्सियापाल से मोती देवी, झाड़ोल से रूपलाल मीणा, वीरपुरा से केशी, गातोड़ से हमीरलाल, श्यामपुरा (झा.) से यशोदा देवी, थाणा से मोहनलाल मीणा, सगतड़ा से लालुराम मीणा तथा निम्बोदा से प्रभुलाल मीणा सरपंच निर्वाचित हुए।
उन्होंने बताया कि मावली पंचायत समिति क्षेत्र में 49 पंचायतों में से ढूंढिया से हीरा कुमारी मीणा तथा साकरिया खेड़ी से भगवतीदेवी भील बतौर निर्विरोध सरपंच निर्वाचित हुई। वहीं मावली से गेंदीदेवी भील, बडियार से कौशल्या देवी, लोपड़ा से संगीता पालीवाल, सालेरा कलां से रंजिता देवी मेघवाल, नामरी से महेन्द्र सिंह राणावत, साकरोदा से सुमित्रा गुर्जर, जेवाणा से गणेशलाल ढोली, फलीचड़ा से गोविंद सिंह राणावत, ईण्टाली से नाथुलाल भील, चंगेड़ी से निर्मला देवी, वासनीकलां से मंजू भील, खरताणा से गोपाल सिंह झाला, पलानाखुर्द से मीना, नुरड़ा से चंदा सालवी, धोलीमगरी से कैलाश कुमारी, पलानाकलां से अम्बालाल नाई, महुड़ा से अनिता बाई, सिन्दू से रमेश चन्द्र लोढा, भानसोल से प्रेमलाल जाट, घासा से भेरूलाल गमेती, मांगथला से युधिष्ठर पुरोहित, रख्यावल से सुमित्रा कुंवर, विरधोलिया से कविता गुर्जर, थामला से लेहरी लाल बैरवा, जावड से हिम्मत कुंवर, वारणी से रोडीलाल गुर्जर, डबोक से शंकरलाल पालीवाल, मेड़ता से कंचन कुंवर, खेमली से मांगीलाल डांगी, गुडली से दुदा राम डांगी, सांगवा से कुका राम भील, खेमपुर से सोंहनी बाई जाट, आमली से संतोष कुमावत, गादोली से किरण बाला, गोलवाड़ा से बालूराम गुर्जर, बड़गांव से भावना जाट, मोरठ से भैरूलाल बंजारा, लदानी से कैलाश चंद बैरवा, भीमल से निर्भय सिंह, बांसलिया से उदयलाल डांगी, बोयणा से गंगा कुवर राव, नान्दवेल से बसंतीदेवी डांगी, विजनवास से नारायणलाल रेबारी, नउवा से लवकुमार पुरोहित, चन्देसरा से किरण सेवक, धूणीमाता से मांगीलाल भील तथा तुलसीदासजी की सराय से वेणीराम भील सरपंच निर्वाचित हुए।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal