14वीं अंतर विद्यालयी देशभक्ति प्रतियोगिता में दो हजार बच्चें लेंगे भाग


14वीं अंतर विद्यालयी देशभक्ति प्रतियोगिता में दो हजार बच्चें लेंगे भाग

रोटरी क्लब आॅफ उदयपुर मेवाड़ व सर्वधर्म मैत्री संघ के संयुक्त तत्वावधान में आज से 30 दिवसीय 14 वीं इन्टर स्कूल देशभक्ति गीत नृत्य एवं गायन प्रतियोगिता प्रारम्भ हुई। जिसका फिनाले 1 सितम्बर को आयोजित होगा। इस प्रतियोगिता में करीब 2 हजार बच्चें भाग लेंगे।संघ के अध्यक्ष संदीप सिंघटवाड़िया ने बताया कि यह अंतर विद्यालयी देशभक्ति प्रतियोगिताओं दो वर्गो में आयोजित हो रही है। जूनियर वर्ग 5वीं से 8वीं कक्षा तक बेटी बचाओ, बाल मजदूरी, पर्यावरण एवं शांति सद्भाव विषय पर देशभक्ति गीत नृत्य प्रतियोगिता होगी।

 
14वीं अंतर विद्यालयी देशभक्ति प्रतियोगिता में दो हजार बच्चें लेंगे भाग

रोटरी क्लब आॅफ उदयपुर मेवाड़ व सर्वधर्म मैत्री संघ के संयुक्त तत्वावधान में आज से 30 दिवसीय 14 वीं इन्टर स्कूल देशभक्ति गीत नृत्य एवं गायन प्रतियोगिता प्रारम्भ हुई। जिसका फिनाले 1 सितम्बर को आयोजित होगा। इस प्रतियोगिता में करीब 2 हजार बच्चें भाग लेंगे।संघ के अध्यक्ष संदीप सिंघटवाड़िया ने बताया कि यह अंतर विद्यालयी देशभक्ति प्रतियोगिताओं दो वर्गो में आयोजित हो रही है। जूनियर वर्ग 5वीं से 8वीं कक्षा तक बेटी बचाओ, बाल मजदूरी, पर्यावरण एवं शांति सद्भाव विषय पर देशभक्ति गीत नृत्य प्रतियोगिता होगी।

इस प्रतियोगिता में गीत गायन, नृत्य एवं चित्रकला प्रतियोगिता भी आयोजित होगी। इसके अलावा दोनों संगठनों की ओर से उक्त प्रतियोगिता के अतिरिक्त 1 अगस्त को यूनिवर्सल सी.सै. सकूल में बाल कवि सम्मेलन, 4 को संत तेरेसा स्कूल पुष्पगिरी में क्विज, सेंट ग्रेगोरियस खाराकुंआ में आशुभाषण,9 रायन इन्टरनेशनल में चित्रकला, सेंट एन्टोनी स्कूल गोवर्धनविलास में 10 को देशभक्ति गीत प्रतियोगिता आयोजित होगी। सर्व धर्म मैत्री संघ के निदेशक फादर नाॅरबर्ट हेरमन ने बताया कि सीनियर वर्ग में 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थी मेवाड़ के वीर एक नज़र, आतंकवाद, बेरोजगारी की समस्या एवं महिला सशक्तिकरण विषय पर अपनी प्रस्तुति देंगे।

क्लब अध्यक्ष प्रेम मेनारिया ने बताया कि इस प्रतियोगिता में शहर के 100 राजकीय एवं निजी विद्यालय भाग लेंगे। इस पूरी प्रतियोगिता के लगभग 10 हजार बच्चें साक्षी बनेंगे। पूरे जिले में यह एक मात्र ऐसी प्रतियोगिता है जो वृह्द स्तर पर आयोजित हो कर छात्रों के भीतर छिपे टेलेन्ट को बाहर निकालने का कार्य करती है।

क्लब सचिव मुकेश गुरानी ने बताया कि 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर केन्द्रीय जेल उदयपुर में कैदियों के लिये विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। संत पाॅल स्कूल भोपालपुरा में पहले दिन दोनों वर्गाे के लिए मोनो एक्ट प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिता के शुभारम्भ के अवसर पर रोटरी मेवाड़ के पदाधिकारी, मैत्री संघ, शिक्षकों, अभिभावकों की भागीदारी रही।

प्रेम मेनारिया ने बताया कि आज हुई मोना एक्ट प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में सीडलिंग माॅर्डन स्कूल के कक्षा 6 के सोमेश्वर चारण प्रथम, सेंट एन्टोनी सी.सै. स्कूल के प्राची जैन एवं सेंट मेरी तितरड़ी के हेमाक्ष भाटी द्वितीय तथा रायन इन्टरनेशनल की रिमझिम जैन तृतीय रही। संदीप सिंघटवाड़िया ने बताया कि इसी प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में सीडलिंग माॅर्डन स्कूल के दिग्विजयसिंह राव प्रथम, रायन इन्टरनेशनल स्कूल के हर्षित मण्डोवर द्वितीय तथा सेंट ग्रेगोरियस स्कूल के रक्षित आनन्द तृतीय रहे। प्रतियोगिता के निर्णायक कपूर सी.जैन एवं डाॅ. रूपाली गुप्ता तथा मुख्य अतिथि संजय व्यास थे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal