भामाशाह योजनान्तर्गत 31 मई से पूर्व नामांकन पर मिलेंगे दो हज़ार रूपये
राजस्थान सरकार द्वारा संचालित भामाशाह योजना में बीपीएल परिवार के सदस्यों द्वारा 31 मई से पूर्व नामांकन कराने पर महिला मुखिया के नाम बैंक खातें में दो हजार रुपये जमा कराये जायेंगे।
राजस्थान सरकार द्वारा संचालित भामाशाह योजना में बीपीएल परिवार के सदस्यों द्वारा 31 मई से पूर्व नामांकन कराने पर महिला मुखिया के नाम बैंक खातें में दो हजार रुपये जमा कराये जायेंगे।
जिला कलक्टर आशुतोष ए.टी.पेडणेकर ने इस योजना का अधिकाधिक लाभ उठाकर योजना से जुड़ने का आग्रह किया है।
मुख्य आयोजना अधिकारी सुधीर दवे ने बताया कि इस योजनान्तर्गत भामाशाह शिविर या ई-मित्र केन्द्र पर भी नामांकन की निःशुल्क सुविधा उपलब्ध है। साथ ही इन केन्द्रों पर भामाशाह योजना की अन्य सेवाएं यथा नये भामाशाह का नाम, नये सदस्य का नाम जोड़ना अथवा नामों का संशोधन आदि कार्य भी किये जा रहे है। अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 1800 180 6127 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal