दो वाहन चोर गिरफ्तार, चार मोटरसाइकिल बरामद


दो वाहन चोर गिरफ्तार, चार मोटरसाइकिल बरामद

घंटाघर पुलिस थाना के थानाधिकारी गोपाल चंदेल ने बताया की वाहन चोरी की सिलसिले में बाइस वर्षीय शंकर नाथ पिता गणेश नाथ योगी निवासी कलवल एवं उन्नीस वर्षीय गिरजा शंकर पिता गोवर्धन लाल सेन निवासी कलवल को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इन दोनों के कब्ज़े से चुराई हुई चार मोटरसाइकिल भी बरामद की है।

 
दो वाहन चोर गिरफ्तार, चार मोटरसाइकिल बरामद

शहर में बढ़ती हुई वाहन चोरी की घटनाओ के मद्देनज़र जिले के नए पुलिस कप्तान एसपी कुंवर राष्ट्रदीप ने महकमे को वाहन चोरो पर नकेल कसने के लिए विशेष दिशा निर्देश दिए है। इसी कड़ी में अतरिक्त पुलिस अधीक्षक हर्ष रत्नू एवं वृत्ताधिकारी श्वेता शर्मा की अगुआई में घंटाघर थानाधिकारी गोपाल चंदेल, एएसआई घनश्याम लाल और हेड कांस्टेबल जितेंद्र सिंह ने कड़ी कार्यवाही करते हुए दो वाहन चोरो को गिरफ्तार किया है।

घंटाघर पुलिस थाना के थानाधिकारी गोपाल चंदेल ने बताया की वाहन चोरी की सिलसिले में बाइस वर्षीय शंकर नाथ पिता गणेश नाथ योगी निवासी कलवल एवं उन्नीस वर्षीय गिरजा शंकर पिता गोवर्धन लाल सेन निवासी कलवल को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इन दोनों के कब्ज़े से चुराई हुई चार मोटरसाइकिल भी बरामद की है।

Click here to Download the UT App

आरोपियों ने उक्त मोटरसाइकिलें दुर्गा नर्सरी रोड, गणगौर घाट, गुलाब बाग और अन्य क्षेत्रो से चुराना कबूल किया है। पुलिस सूत्रों ने बताया की आरोपियों से पूछताछ जारी है। आरोपियों से पूछताछ में वाहन चोरी की और भी वारदातो के खुलने की सम्भावना है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal