दो महिलाओं की खींची चेन, उचक्के फरार


दो महिलाओं की खींची चेन, उचक्के फरार

पुलिस को गच्चा देकर शनिवार सुबह मोटरसाइकिल सवार दो उचक्के एक घंटे के अंतराल में अलग-अलग जगहों से दो महिलाओं के गले से सोने की चेन ले भागे। छीना-झपटी में दोनों महिलाओं के गले में खरोंचें भी आईं। वारदात के बाद पुलिस पुलिस चौराहे पर खड़ी होकर मोटरसाइकिल सवारों को पकड़ पूछताछ करती रही।

 
दो महिलाओं की खींची चेन, उचक्के फरार

पुलिस को गच्चा देकर शनिवार सुबह मोटरसाइकिल सवार दो उचक्के एक घंटे के अंतराल में अलग-अलग जगहों से दो महिलाओं के गले से सोने की चेन ले भागे। छीना-झपटी में दोनों महिलाओं के गले में खरोंचें भी आईं। वारदात के बाद पुलिस पुलिस चौराहे पर खड़ी होकर मोटरसाइकिल सवारों को पकड़ पूछताछ करती रही।

पहली वारदात सुबह करीब 9 बजे शोभागपुरा स्थित ज्योतिनगर में गुमानी देवी पत्नी लादूलाल चौधरी के साथ हुई। जबकि दूसरी वारदात गोवर्धनविलास थानाक्षेत्र में गोविंदनगर सेक्टर 13 निवासी ललिता मेहता के साथ हुई। उचक्कों ने मंदिर जाते समय उचक्कों ने इनके गले से चेन खींची। छीना झपटी में दोनों महिलाओं के गले में चोटें आईं।

पुलिस ने महिलाओं के बताए हुलिये के आधार पर शहर के साथ ही जिले भर में नाकेबंदी कराई। पुलिस चौराहे पर खड़ी होकर मोटरसाइकिल सवारों को पकड़ पूछताछ करती रही।

Source: Rajasthan Patrika

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags