दो दिवसीय डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेन्स 'अविरत' 26 व 27 जनवरी को
रोटरी क्लब उदयपुर की मेजबानी में अब तक अविभाजित रहे रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3050 की अंतिम दो दिवसीय कॉन्फ्रेन्स 'अविरत-2013' का आयोजन आगामी 26 व 27 जनवरी को मोहनलाल सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में किया जाएगा।
रोटरी क्लब उदयपुर की मेजबानी में अब तक अविभाजित रहे रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3050 की अंतिम दो दिवसीय कॉन्फ्रेन्स ‘अविरत-2013’ का आयोजन आगामी 26 व 27 जनवरी को मोहनलाल सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में किया जाएगा।
कॉन्फ्रेन्स चेयरमेन सहायक प्रान्तपाल रमेश चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि 26 जनवरी को प्रात: 8 बजे राजस्थान, गुजरात व मध्यप्रदेश के हिस्सों से आने वाले रोटेरियन का पंजीकरण किया जाएगा। उन्होने बताया कि कल प्रात: 10 बजे उद्घाटन समारोह आयोजित किया जाएगा। समारोह के मुख्य अतिथि राष्ट्रसंत वंसत विजय महाराज कृष्णगिरी होंगे।
इस अवसर पर रोटरी अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष के प्रतिनिधि के रूप में मंबई से पूर्व प्रान्तपाल बंसी धुरंधर भी उपस्थित रहेंगे। चौधरी ने बताया कि सांय 5 से 6 बजे प्रान्तपाल आशीष देसाई के नेतृत्व में 1 जुलाई 2015 से बनने वाले तीन नये डिस्ट्रिक्ट के 7 प्रान्तपालों के चुनाव होंगे।
क्लब अध्यक्ष सुशील बांठिया ने बताया कि कॉन्फ्रेन्स में अमेरीका के दो डिस्ट्रिक्ट से आने वाली जीएसई टीमे तथा रोटरी फ्रेण्डशीप एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत श्रीलंका ,बांग्लादेश व अमेरीका से आने वाली टीमों की भी उपस्थिति रहेगी।
कल्चरल कमेटी के चेयरमेन आर.के सुखवाल ने बताया कि कॉन्फ्रेन्स के प्रथम दिन सांय 8 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें दो इण्डियन आइडल कलाकार चारू सेमवाल व चरित दीक्षित की नाईट के साथ ही विभिन्न प्रकार के हास्य कार्यक्रम आयोजित होंगे।
कॉन्फ्रेन्स काउन्सिलर एंव पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी ने बताया क़ि कॉन्फ्रेन्स के दूसरे दिन प्रात: 9 से सवा नौ बजे तक शांति रैली आयोजित की जाएगी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal