श्री गु़रू तेग बहादुर के शहीदी दिवस पर दो दिवसीय आयोजन


श्री गु़रू तेग बहादुर के शहीदी दिवस पर दो दिवसीय आयोजन

सिक्ख समाज उदयपुर द्वारा कल से श्री गुरू तेग बहादुर-हिन्द की चादर का 338 वां शहीदी दिवस के आयोजन में हिरण मगरी से. 4 स्थित गुरूनानक गल्र्स कॉलेज में विविध कार्यक्रम श्रद्धाभाव से आयोजित किये जायेगे, जिसमें बाहर से आ रहे जत्थे द्वारा भव्य कीर्तन का आयोजन किया जाएगा।

 
श्री गु़रू तेग बहादुर के शहीदी दिवस पर दो दिवसीय आयोजन

सिक्ख समाज उदयपुर द्वारा कल से श्री गुरू तेग बहादुर-हिन्द की चादर का 338वां शहीदी दिवस के आयोजन में हिरण मगरी से. 4 स्थित गुरूनानक गर्ल्स कॉलेज में विविध कार्यक्रम श्रद्धाभाव से आयोजित किये जाएँगे, जिसमें बाहर से आ रहे जत्थे द्वारा भव्य कीर्तन का आयोजन किया जाएगा।

समाज के गुरूद्वारा सच्चा खण्ड दरबार के अध्यक्ष तेजेन्द्रसिंह रोबिन ने आज यहाँ आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि खन्ना वाले तेजेन्द्रसिंह व करनाल वाले कश्मीरं सिंह द्वारा भव्य कीर्तन किया जाएगा।

शहीदी दिवस आयेाजन के दौरान देहरादून वाले बलविन्दरसिंह द्वारा कथावाचन किया जाएगा। उन्होनें बताया कि शनिवार को सायं साढ़े छ बजे से रात्रि 11 बजे तक विविध आयेाजन होगें, जिसमें देहरादून वाले अजमेरसिंह का जत्था,करनाल वाले कश्मीरसिंह का शबद कीर्तन होगा तथा देहरादून वाले बलविन्दरसिंह गुरूतेगबहादुर की जीवनी पर कथा के माध्यम प्रकाश डालेंगे। भोपाल से आने वाले अमृतसंचार का जत्था द्वारा अमृतसंचार के बारें में विस्तृत जानकारी दी जाएगी। कार्यक्रम के दौरान गुरू का अटूट लंगर व नाश्ता का आयेाजन रहेगा।

रविवार प्रात:10 बजे से सायं 4 बजे तक भी विविध आयोजन होंगे। मुख्य कार्यक्रम के तहत जिसमें रविवार को सिक्ख समाज,गुरू तेग बहादुर हॉस्पीटल व रक्तदान-महादान ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान किया जाएगा। इसी दिन समाज के प्रतिभावान बच्चों को भी सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान अमृतसंचार का आयोजन किया जाएगा। उन्होनें उदयपुर के समस्त समाजजन से इस शहीदी दिवस कार्यक्रम में भाग लेने का आग्रह किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags