पैनल अधिवक्ताओ के लिए दो दिवसीय इंडक्शन ट्रेनिंग शुरू

पैनल अधिवक्ताओ के लिए दो दिवसीय इंडक्शन ट्रेनिंग शुरू

उदयपुर 13 अप्रैल 2019, राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के तत्वाधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्रीमान रविन्द्र कुमार माहेश्वरी के निर्देशानुसार कान्फ्रेन्स हाॅल, न्यायालय पसिर में पैनल अधिवक्तागण का दो दिवसीय इंडक्शन ट्रेनिंग कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में तालुका मावली, सलूम्बर, खेरवाड़ा, गोगुन्दा, वल्लभनगर, स

 

पैनल अधिवक्ताओ के लिए दो दिवसीय इंडक्शन ट्रेनिंग शुरू

उदयपुर 13 अप्रैल 2019, राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के तत्वाधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्रीमान रविन्द्र कुमार माहेश्वरी के निर्देशानुसार कान्फ्रेन्स हाॅल, न्यायालय पसिर में पैनल अधिवक्तागण का दो दिवसीय इंडक्शन ट्रेनिंग कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में तालुका मावली, सलूम्बर, खेरवाड़ा, गोगुन्दा, वल्लभनगर, सराड़ा, कोटड़ा, कानोड़, झाड़ोल, भीण्डर एवं उदयपुर मुख्यालय के पैनल अधिवक्ताओ ने भाग लिया।

इंडक्शन प्रशिक्षण में न्यायिक मजिस्ट्रेट उत्तर 2 सुश्री शुभ्रा शर्मा द्वारा मंच संचालन किया गया। इन्डक्शन ट्रेनिंग के पहले दिन एडीजे नं. 1 महेन्द्र कुमार दवे एवं विशिष्ट न्यायाधीश, पोक्सो-2 दिनेश कुमार त्यागी ने पैनल अधिवक्ताओ को विभिन्न कानूनों के बारे में जानकारी दी। प्रशिक्षक न्यायिक अधिकारी ने प्रशिक्षण के दौरान पैनल अधिवक्ता को बताया कि किस प्रकार से गरीब तबके के लोगो को निःशुल्क विधिक सहायता एवं अन्य सहायता प्रदान कर सकते है ।

प्रशिक्षण में विधिक सेवा प्राधिकरण एक्ट 1987 व उसके अन्तर्गत आने वाली योजनाओं, पैनल अधिवक्ता की भूमिका व उत्तरदायित्व, प्रार्थी के साथ संवाद व काउंसलिंग, क्रिमिनल लाॅ की मौलिक जानकारी, ड्राफ्टिंग, गवाह का परीक्षण, बहस आदि विषयों पर भी जानकारियां प्रदान की गई। पैनल अधिवक्ता द्वारा रोल प्ले भी किया गया। प्रथम दिवसीय प्रशिक्षण कुल चार सेशन में सम्पन्न हुआ।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती रिद्धिमा शर्मा ने बताया कि इंडक्शन प्रशिक्षण का मुख्य उददे्श्य पैनल अधिवक्ताओ को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की गतिविधियों से अवगत कराने के साथ अन्य महत्वपूर्ण कानूनी जानकारियां प्रदान करना है। यह प्रशिक्षण कल 14 अप्रेल 2019 को भी आयोजित किया जाएगा जिसमें अपर जिला एवं सैशन न्यायाधीश नम्बर 3 मीनाक्षी जैन एवं सेवानिवृत एडीजे एम् एल टेलर द्वारा सिविल लाॅ एवं क्रिमिनल लाॅ पर विभिन्न कानूनी जानकारियां प्रदान की जाएगी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal