
विधा भवन रूरल इंस्टीटयूट की मेजबानी में मो.ला.सु.विश्वविधालय की दो दिवसीय अन्तर्महाविधालयी पावर लिफिटंग, वेट लिफिटंग, बेस्ट फिज़ीक प्रतियोगिता का समापन आज हुआ।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि प्रो. बी.एल. चौधरी, पूर्व कुलपति, मो.ला.सु. विश्वविधालय, विशिष्ट अतिथि प्रो. डी.एस. चुण्डावत, चेयरमेन स्पोर्टस बोर्ड एवं डॉ. सीमा गुर्जर थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डा. टी.पी. शर्मा ने की। अतिथियों का स्वागत सम्बोधन डा. टी.पी. शर्मा, निदेशक, विधा भवन रूरल इंस्टीटयूट एवं छात्रसंघ अध्यक्ष गोरव प्रजापत द्वारा किया गया। धन्यवाद सोनेश भाटिया ने किया।

पावर लिफिटंग प्रतियोगिता पुरूष वर्ग का विजेता आर्टस कालेज एवं रनर अप कामर्स कॉलेज रहा। महिला वर्ग पावर लिफिटंग में विजेता बी.एन.पी.जी. एवं रनर अप एम.जी. कालेज रहा।
वेट लिफिटंग पुरूष वर्ग में विजेता आर्टस कॉलेज एनं रनर अप विधा भवन रूरल इंस्टीटयूट रहा। पावर लिफिटंग में बेस्ट लिफ्टर समीर खान रहे।
वेट लिफिंटग में बेस्ट लिफ्टर विधा भवन रूरल इंस्टीटयूट के अर्जुन पालीवाल रहे। महिला वर्ग में पावर लिफिटंग के अन्तर्गत बेस्ट लिफ्टर पेसिफिक कामर्स कॉलेज की मीनू मुरलीधरन, वेट लिफिटंग के अन्तर्गत बेस्ट लिफ्टर एम.जी. कॉलेज की धापू लौहार रही बेस्ट फिज़ीक का चैंपियन बी.एन.पी.जी. कॉलेज, उप विजेता आर्टस कॉलेज रहे। इसी प्रतियोगिता के अन्तर्गत बेस्ट बाडी बिल्डर कामर्स कॉलेज के हर्ष श्रीमाली रहे।