गिट्स में चल रहे दो दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय कान्फ्रेस का समापन
गीतांजली इन्स्टिटियूट आॅफ टेक्नीकल स्टडीज, उदयपुर में दो दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय कान्फ्रेंस ‘‘ इको स्मार्ट सस्टेनिबल डवलपमेंट इन इन्जिनियरिंग टेक्नोलोजी एण्ड़ मेनेजमेंट’ ’का समापन
गीतांजली इन्स्टिटियूट आॅफ टेक्नीकल स्टडीज, उदयपुर में दो दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय कान्फ्रेंस ‘‘ इको स्मार्ट सस्टेनिबल डवलपमेंट इन इन्जिनियरिंग टेक्नोलोजी एण्ड़ मेनेजमेंट’ ’का समापन शनिवार को हो गया। कान्फ्रेंस के अन्तिम दिन हाॅट सोलर सेल, पाॅवर लाॅस इन ट्रांसमिशन लाइन, वाहन में प्रयोग होने वाले सीमाॅस आधारित वायरलेस चार्जिंग सिस्टम से होने वाले फायदे तथा कम्प्यूटर आधारित विभिन्न तकनीकों इत्यादि समाजोपयोगी विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।
संस्थान के निदेशक डाॅ. विकास मिश्र ने अन्तर्राष्ट्रीय कान्फ्रेंस में पधारे सभी मुख्य अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी विशेषज्ञों ने अपना बहुमूल्य समय निकाल कर यहां अपना अपना तकनीकी ज्ञान साझा करते हुए प्रतिभागियों को आधुनिकतम शोध अवगत कराने का अत्यंत सराहनीय कार्य किया जिससे सभी को भविष्य के लिए मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। अपनी बात आगे बढ़ाते हुए डाॅ. मिश्र ने कहा कि किनोट स्पीकर्स ने यहां उपस्थित शोधार्थियों कुछ हटकर सोचने के लिए दिशा प्रदान किया। ऐसे नाॅलेज शेयरिंग कार्यक्रम भविष्य होते रहेंगे
कान्फ्रेंस समन्वयक, वित्त नियंत्रक बी.एल. जांगिड़ तथा अतिथियों ने शोधार्थियों को पत्रवाचन के लिए प्रमाण पत्र वितरित किये । डीन कन्सलटेंसी, कान्फ्रेंस सचिव डाॅ. मनीष वर्मा ने दो दिन के कान्फ्रेंस के सांराश को बताते हुए कहा कि स्वीकृत 97 रिसर्च पेपर में से 57 पेपर प्रजेन्ट कियेे गये और 75 रिसर्च पेपर पर यू.जी.सी. मान्यता प्राप्त जर्नल में प्रकाशित किये जायेंगे।
कान्फ्रेंस सचिव प्रो. राजीव माथुर द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया तथा कार्यक्रम का संचालन अंजली धाबाई द्वारा किया गया। देश विदेश से आये तकनीकी विशेषज्ञों तथा शोधार्थियों ने अपने-अपने अनुभव साझा कियें। अनुभव साझा के दौरान उनके चेहरे पर एक दूसरे के प्रति भावनात्मक लगाव साफ झलक रहा था। अन्त में राष्ट्रगान के साथ इस दो दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय कान्फ्रेंस का समापन हो गया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal