चार्टर्ड अकाउन्टेन्ट्स का दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन 5 से
द इन्स्टीट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउन्टेन्ट ऑफ़ इंडिया की कमेटी ऑन अकाउन्टिंग,स्टेण्डर्ड फाॅर लोकल बाॅडिज, बैंकिग, इंश्योरेंस व फाईनेन्शियल सर्विसेज व उदयपुर शाखा के संयुक्त तत्वावधान में 5 जनवरी से दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेल
द इन्स्टीट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउन्टेन्ट ऑफ़ इंडिया की कमेटी ऑन अकाउन्टिंग,स्टेण्डर्ड फाॅर लोकल बाॅडिज, बैंकिग, इंश्योरेंस व फाईनेन्शियल सर्विसेज व उदयपुर शाखा के संयुक्त तत्वावधान में 5 जनवरी से दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन सौ फीट रोड़ स्थित ओपेरा गार्डन में आयोजित किया जायेगा।
द इन्स्टीट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउन्टेन्ट ऑफ़ इंडिया की उदयपुर शाखा के चेयरमेन सीए पंकज जैन ने बताया कि इस सम्मेलन में देशभर से करीब 1 हजार से अधिक चार्टर्ड अकाउन्टेन्ट्स के भाग लेने की संभावना है। सम्मलेन के प्रथम दिन उद्घाटन सत्र के अतिरिक्त कुल 4 सत्र होंगे।
भारतीय सीए के लिये आस्ट्रेलिया में कार्य के अनेक अवसर- प्रथम सत्र में श्रीमती प्रीति दंग भारतीय चार्टर्ड अकाउन्टेन्ट्स के आस्ट्रेलिया सीपीए के साथ एग्रीमेन्ट व वहां प्रोफेशनल अपॉर्च्युनिटी विषय पर प्रकाश डालेगी ताकि भारतीय सीए को वहां जाॅब के सुनहरे अवसर की जानकारी मिल सकें। द्वितीय सत्र में इन्स्टीट्यूट के पूर्व अध्यक्ष नई दिल्ली के अमरजीत चौपड़ा भारतीय कम्पनी अधिनियम के अन्तर्गत हुए बदलावों व वर्तमान स्थिति पर विवेचन करेंगें।
Download the UT Android App for more news and updates from Udaipur
दिवालियापन मूल्यांकन पर होगी चर्चा – तृतीय सत्र में जयपुर के समुति ढढ्ढा दिवालियापन मूल्याकंन (इन्सोलवेन्सी वेल्यूएशन) विषय पर इसमें आ रही जटिलताओं पर विस्तृत चर्चा करेंगे। प्रथम दिन के अंतिम सत्र में दिल्ली के विषय विशेषज्ञ एवं स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के निदेशक गिरीश आहूजा चेरिटेबल ट्रस्ट एवं उत्तराधिकार के संबंधित प्लानिंग पर अपने विचार रखेंगें।
अघोषित आय का अधिकांश हिस्सा सरकार द्वारा कर व पेनल्टी के रूप में वसूल किया जा सकता – मीडिया प्रभारी सीए दीपक एरन ने बताया कि सम्मेलन के दूसरे दिन दिल्ली के एडवोकेट कपिल गोयल वर्तामन में आयकर अधिनियम में लगने वाली धरा 115 बीबीई के अन्तर्गत लगने वाली शास्ती एवं अघोषित आय का अधिकांश हिस्से को सरकार द्वारा जब्त किये जाने पर विस्तृत विवेचन करेंगे। द्वितीय सत्र में जयपुर के एडवोकेट संजय झंवर बेनामी अधिनियम तथा अंतिम सत्र में चैन्नई के सीए जतिन क्रिस्टोफर जीएसटी के वार्षिक रिटर्न एवं जीएसटी ऑडिट मे आने वाली जटिलताओं पर अपने विचार व्यक्त करेंगे।
शाखा सचिव विशाल मेनारिया ने बताया कि सम्मेलन के प्रतिभागियों के लिये रंगारंग संध्या का भी 5 जनवरी को सांयकाल आयोजन किया जायेगा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal