जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार
विद्या भवन रूरल इन्सटीटयूट के डिपार्टमेनट ऑफ जूलोजी की ओर से 'जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण पर प्रभाव' पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार का आयोजन 23-24 दिसम्बर को देवाली स्थित विद्या भवन जी.एस.टी.टी कॉलेज में होगा।
विद्या भवन रूरल इन्सटीटयूट के डिपार्टमेनट ऑफ जूलोजी की ओर से ‘जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण पर प्रभाव’ पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार का आयोजन 23-24 दिसम्बर को देवाली स्थित विद्या भवन जी.एस.टी.टी कॉलेज में होगा।
निदेशक डॉ. टी.पी शर्मा ने बताया कि इस सेमीनार का उद्घाटन कल प्रातः 9.30 बजे को मुख्य अतिथि मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आई.वी त्रिवेदी करेंगे। अध्यक्षता विद्या भवन सोसायटी के अयक्ष रियाज तहसीन करेंगे। मुख्य वक्ता जोबनेर एग्रीकल्चर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एन.एस राठौड होंगे; एंव स्पेशल गेस्ट एम.डी.एस विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. के.के. शर्मा, एस.डी.आर.एम के अश्विनी दुआ, विशिष्ठ अतिथि प्रो. मयंक भटनागर होंगे।
आयोजन सचिव डॉ. सुषमा जैन ने बताया कि सेमीनार में जम्मू कश्मीर, पंजाब, देहली, नोएडा , ग्वालियर, भोपाल, जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, कोटा, अजमेर सहित देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों के शोधार्थी तथा प्रतिभागी भाग लेंगे।
इन विषयों पर होगा मंथन: सेमीनार में इको टूरिज्म, आइटी सेन्ट, पर्यावरण कानून, प्रदूषण एक्ट, जैव विद्याता पडने वाले प्रभाव, जलवायु परिवर्तन औद्योगिक विकास, जलवायु परिवत्रन पेड- पौघे पर पडने वाले प्रभाव, जलवायु परिवर्तन पर्यावरण संरक्षण तथा ग्लोबत वार्मिंग आदि विषयों पर मंथन होगा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal