डिजिटलाईजेशन एण्ड ई-गवर्नेंस इन माइनिंग इण्डस्ट्री“ पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार 22 से


डिजिटलाईजेशन एण्ड ई-गवर्नेंस इन माइनिंग इण्डस्ट्री“ पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार 22 से

माइनिंग इन्जिनियर्स एसोसिएशन ऑफ़ इण्डिया, राजस्थान चेप्टर, उदयपुर एवं खान एवं भू विज्ञान विभाग राजस्थान सरकार के सयुक्त तत्वाधान में 22 जून से दो दिवसीय राजस्थान काॅलेज ऑफ़ एग्रीकल्चर (आर. सी. ए.) के सभागार में “डिजिटलाईजेशन एण्ड ई-गवर्नेंस इन माइनिंग इण्डस्ट्री“ विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन होगा। जिसमें देश के कोने-कोनेे से खनन उद्यमी, खनन अभियन्ता, भू-गर्भ विज्ञानी, विभिन्न राज्यों के खान एवं भू-विज्ञान विभाग के अधिकारी, भारतीय खान ब्यूरो व खान सुरक्षा विभाग के अलावा शिक्षाविद् व वैज्ञानिक भाग लेंगे।

The post

 

डिजिटलाईजेशन एण्ड ई-गवर्नेंस इन माइनिंग इण्डस्ट्री“ पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार 22 से

उदयपुर 20 जून 2019 । माइनिंग इन्जिनियर्स एसोसिएशन ऑफ़ इण्डिया, राजस्थान चेप्टर, उदयपुर एवं खान एवं भू विज्ञान विभाग राजस्थान सरकार के सयुक्त तत्वाधान में 22 जून से दो दिवसीय राजस्थान काॅलेज ऑफ़ एग्रीकल्चर (आर. सी. ए.) के सभागार में “डिजिटलाईजेशन एण्ड ई-गवर्नेंस इन माइनिंग इण्डस्ट्री“ विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन होगा। जिसमें देश के कोने-कोनेे से खनन उद्यमी, खनन अभियन्ता, भू-गर्भ विज्ञानी, विभिन्न राज्यों के खान एवं भू-विज्ञान विभाग के अधिकारी, भारतीय खान ब्यूरो व खान सुरक्षा विभाग के अलावा शिक्षाविद् व वैज्ञानिक भाग लेंगे।

एसोसिएशन के चेयरमेन डाॅ. एस.एस.राठौड़ ने बताया कि संगोष्ठी में देश के विभिन्न संस्थानों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्यरत इंजिनियर्स 30 से अधिक महत्वपूर्ण शोध पत्रों का वाचन होगा।

इन शोध पत्रों पर होगा वाचन- दो दिवसीय संगोष्ठी में भारतीय खान ब्यूरो के वरिष्ठ सहायक कन्ट्रोलर डी.डी.भारद्वाज माईनिंग सर्वाईलेन्स सिस्टम टू स्टाॅप इलिगल माइनिंग विषय पर, केन्द्रीय श्रम विभाग अहमदाबाद के उप मुख्य कमिश्नर एस.सी.जोशी, नोआ मंण्डी स्थित टाटा स्टील के पंकज साटिजा डिजिलाईजेशन-द फ्यूचर ऑफ़ माईनिंग, सिंगरेनी कोलेरी से के. लक्ष्मीनारायण ए केस स्टडी ऑफ़ एप्लीकेशन ऑफ़ सोफ्टवेयर इन सिंगरेली कोलेरिज़ कंपनी लिमिटेड गवर्मेन्ट ऑफ़ इंडिया अन्डरटेकिंग विषय, खान एवं भू विज्ञान विभाग उदयपुर के अधीक्षण खनन अभियन्ता एम.एस. पालीवाल डिजिटलाईजेशन खान विभाग राजस्थान, खनन अभियन्ता आसिफ अंसारी ई-रवना एवं ईटीपी विषय पर, खनन अभियन्ता जिनेश हूमड़ ई-गवर्नेन्स खान एवं भू-विज्ञान विभाग, सुधीर भटनागर मिनरल एडमिनिस्ट्रेशन थू्र डिजिटलाईजेशन, करौली के खनन अभियन्ता एल.एन.कुमावत ई-सोल्यूशन टू कर्ब इलिगल माईनिंग, भारतीय खान ब्यूरो नगापुर के चीफ कन्ट्रोलर ऑफ़ माईन्स पी.एन.शर्मा माईनिंग टेनामेन्ट सिस्टम विषय पर अपने शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे।

Download the UT Android App for more news and updates from Udaipur

आर.सी.कुमावत चेयरमेन टेक्निकल एण्ड सेमिनार ने बताया कि कार्यक्रम का उद्घाटन राज्य के खान मंत्री प्रमोद जैन भाया करेंगे। खनन उद्योग में नवीनतम तकनीकी के इस्तेमाल से कार्यशैली में पारदर्शिता एवं भ्रष्टाचार में कमी पर विशेष शोध पत्रों का वाचन होगा। यह सेमिनार मील का पत्थर साबित होगी। समारोह के विशिष्ठ अतिथि अतिरिक्त मुख्य सचिव सुदर्शन सेठी, एमपीयूएटी के कुलपति डाँ. जे. पी. शर्मा, संभागीय आयुक्त एवं आरएसएमएम लि. के प्रबन्ध निदेशक भवानी सिंह देथा उदयपुर होंगे। मुख्य वक्ता ओएनजीसी. के पूर्व अधिशाषी अधिकारी यश मलिक होंगे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता माइनिंग एसोसिएशन ऑफ़ इण्डिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरूण कोठारी करेंगे।

एसोसिएशन के सचिव एम .एस.पालीवाल ने बताया कि इस सेमिनार में करीब 30 शोध पत्रों का वाचन होगा एवं 250 प्रतिभागियों की भागीदारी रहेगी। राष्ट्रीय अध्यक्ष अरूण कोठारी ने ई-गवर्नेन्स पर होने वाले लाभ के बारें में बताया।

उन्होंने बताया कि 23 जून को दोपहर ढाई बजे समापन समारोह आयोजित किया जायेगा। जिसके मुख्य अतिथि राज्य सरकार के खान एवं पेट्रोलियम के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुदर्शन सेठी,विशिष्ठ अतिथि केन्द्रीय सरकार के उप मुख्य श्रम आयुक्त एस.सी.जोशी होंगे जबकि अध्यक्षता एसोसिएशन ऑफ़ इण्डिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरूण कोठारी करेंगे।

इस सेमिनार को प्रायोजित करने में प्लेटिनम सहयोगी आरएसमएमएम लिमटेड व हिंदुस्तान ज़िंक लि, गोल्ड सहयोगी वन्डर सीमेन्ट लि. व यूएमडीएस प्रा.लि. (गोलछा ग्रुप), सिल्वर सहयोगी माइनिंग में खेतान बिजनेस कोरपोरशन प्रा. लि., द इण्डिया सीमेन्ट लि., आदित्य सीमेन्ट, जिन्दल साॅ लि., के रूप में भागीदारी निभायेंगे।

सहयोगी संस्था के रूप में वोलकेम इण्डिया लि., सुदर्शन ग्रुप ऑफ़ इन्डस्ट्रीज, लाफार्ज सीमेन्ट, एचजी इन्फ्रा इंजिनियरिंग लि., एसोसियेटेड सोप स्टोन डिस्ट्रीब्यूटर कम्पनी लि., एएसडीसी, सर्वोदय माइनिंग सर्विस, (एनयूवीओसीओ) भागीदारी करेगी। आयोजन सचिव डाॅ. एस.पी. जैन ने आभार ज्ञापित किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal