दो दिवसीय नाक, कान, गला शिविर प्रारंभ


दो दिवसीय नाक, कान, गला शिविर प्रारंभ

रोटरी क्लब उदयपुर एंव सज्जनराज-कमला मेहता के संयुक्त तत्वावधान में आज से दो

 
दो दिवसीय नाक, कान, गला शिविर प्रारंभ

रोटरी क्लब उदयपुर एंव सज्जनराज-कमला मेहता के संयुक्त तत्वावधान में आज से दो दिवसीय नि:शुल्क जांच एंव उपचार नाक, कान, गला शिविर हिरण मगरी से. 4 स्थित श्री जैन श्वेतांबर मंदिर में प्रांरभ हुआ। शिविर का उद्घाटन नगर परिषद सभापति श्रीमती रजनी डांगी ने किया।

इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए डांगी ने कहा कि नाक, कान एंव गला रोग के बढ़ते मरीजों को देखते हुए इस प्रकार के शिविरों की सख्त आवश्यकता है। इसके लिए रोटरी क्लब उदयपुर एंव चैन्नर्ई के सज्जनराज मेहता-कमला मेहता साधुवाद के पात्र है जिन्होनें जनहित में उक्त शिविर का अयोजन किया।

क्लब अध्यक्ष सुशील बांठिया ने बताया कि क्लब द्वारा शीघ्र ही केसरियाजी स्थित कीका भाई धर्मशाला में भी उक्त प्रकार का शिविर आयोजित किया जाएगा ताकि ग्रामीणों में आ रही इस प्रकार की समस्या का हल निकाला जा सके। इस अवसर पर सज्जनराज मेहता ने कहा कि समाज सेवी बनने से पहले वे भी एक आम नागरिक है और जनहित में किसी भी प्रकार का कार्य करने के लिए वे सदैव तत्पर रहेंगे। क्लब की ईएनटी केयर कमेटी के चेयरमेन एंव नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ डॅा. ए.के.गुप्ता एंव जयपुर के डॅा. प्रकाश गोलछा के नेतृत्व मे आयोजित इस शिविर के प्रथम दिन 382 रोगियों का पंजीयन हुआ। इस अवसर पर सचिव ओ.पी.सहलोत, सहयक प्रान्तपाल रमेश चौधरी, नक्षत्र तलेसरा, पदम दुगड़, गजेन्द्र जोधावत, तेजसिंह मोदी, नरेन्द्र मारू, यू.एस.चौहान, राजेन्द्र चौहान, साला बांठिया, कमला मेहता, इन्द्रा बोर्दिया, पीडीसी श्रीमती कानन गोलछा तथा हिरणमगरी जैन श्वेतांबर मूर्ति पूजक संघ के पदाधिकारियों का भी विशेष सहयोग रहा। पंजीकरण में एन.के.बंसल ने सहयोग किया। कल रविवार को शिविर प्रात: 9 बजे से प्रारंभ होगा। वरिष्ठ ईएनटी रोग विशेषज्ञ डॅा. ए. के. गुप्ता ने बताया कि शिविर में कान बहना,कम सुनना, कान में सीटी बजना, चक्कर आना, बार-बार गला खराब होना, नाक की एलर्जी, सरदर्द,जुकाम आदि रोग के रोगियों की निशुल्क जांच कर उन्हें उचित उपचार मुहैया कराया जा रहा है। इसके अतिरिक्त मुंह एंव गले के कैंसर के रोगियों की जांच भी जा रही है। चयनित मरीजों को हियरिंग ऐड मुहैया कराई जायेगी एवं चयनित मरीजों का नि:शुल्क ऑपरेशन किया जायेगा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags