दो दिवसीय फार्मेसी सम्मलेन का समापन


दो दिवसीय फार्मेसी सम्मलेन का समापन

गीतांजली काॅलेज आॅफ फार्मेसी, बायो-टेक्नोलोजी विभाग, इंडियन काउंसिल आॅफ मेडिकल रिसर्च एवं एसोसिएषन आॅफ फार्मास्यूटिकल टीर्चस आॅफ इंडिया के संयुक्त तत्वाधान द्वारा आयोजित 2 दिवसीय राश्ट्रीय सम्मलेन का समापन समारोह 13 अगस्त 2016 को गीतांजली सभागार में हुआ

 

दो दिवसीय फार्मेसी सम्मलेन का समापन

गीतांजली काॅलेज आॅफ फार्मेसी, बायो-टेक्नोलोजी विभाग, इंडियन काउंसिल आॅफ मेडिकल रिसर्च एवं एसोसिएषन आॅफ फार्मास्यूटिकल टीर्चस आॅफ इंडिया के संयुक्त तत्वाधान द्वारा आयोजित 2 दिवसीय राश्ट्रीय सम्मलेन का समापन समारोह 13 अगस्त 2016 को गीतांजली सभागार में हुआ ।

इस कार्यषाला का विशय था ’ दवा वितरण के आज के तरीके एवं भविश्य में बदलाव’। कार्यक्रम में पहला ज्ञापन श्री एस.के. पटेल काॅलेज आॅफ फार्मास्यूटिकल एज्यूकेषन एंड रिसर्च, गणपत युनिवर्सिटी, मेहसाना के डाॅ राकेष पटेल ने साईक्लोडेक्सट्रिन के अनुप्रयोग, तरीकों एवं दवा बनाने और वितरण के बारे में चर्चा की । साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि इस तरह से दवाइयां भी किफायती दर पर उपलब्ध हांेगी । दि महाराजा सायाजिराओ युनिवर्सिटी आॅफ वडोदरा, गुजरात के प्रो. अंबिकानंद मिस्रा ने इंसुलिन के विकास और प्रोटीन एवं पेपटाइडिस पर बात की । बी वी पटेल फार्मास्यूटिकल एज्यूकेषन एंड रिसर्च डेवेलपमेंट सेंटर, अहमदाबाद गुजरात के डाॅ राहुल त्रिपाठी ने नैनो क्रिस्टल्स द्वारा ट्रान्सडरमल दवा के वितरण के बारे में अपना दृश्टिकोण प्रस्तुत किया ।

दो दिवसीय फार्मेसी सम्मलेन का समापन

दो दिवसीय कार्यषाला का सारांष उदिचि कटारिया ने प्रस्तुत किया। इसके पष्चात् समापन समारोह में पोस्टर प्रतियोगिता के विजेताओं में प्रथम पुरस्कार यषवंत खरे बिट्स पिलानी, नीदा राज्य अकादमी फाॅर फार्मेसी मथुरा, द्वितीय पुरस्कार पी वी पाटनी अरिहंत स्कूल आॅफ फार्मेसी गांधीनगर, गुजरात व तृतीय पुरस्कार कुलदीप वावरे श्रीमती किषोरी ताई धोयर काॅलेज आॅफ फार्मेसी, नागपुर महाराश्ट्र को वितरण किया गया। गीतांजली इंस्टीट्यूट आॅफ फार्मेसी के विद्यार्थियों ने कार्यक्र्रम को और भी मनोरंजक बनाने के लिए नृत्य एवं संगीत की प्रस्तुतियां दी । कार्यक्रम का संचालन उदिचि कटारीया ने किया। धन्यवाद ज्ञापन गीतांजली फार्मेसी के डीन डाॅ अषोक दषोरा ने किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags