दो दिवसीय रोटरी लीडरशीप इन्स्टीट्यूट सेमिनार प्रारम्भ
रोटरी क्लब उदय की मेजबानी में आज होटल रेडिसन ग्रीन में दो दिवसीय लेवल 3 व 4 की रोटरी लीडरशीप इन्स्टीट्यूट सेमिनार प्रारम्भ हुई। जिसमें रोटेरियन लीडरशीप के गुण सीख रहे है। सेमिनार के ट्रेनर डॉ. सीमा सिंह, पूर्व प्रान्तपाल सुभाष सर्राफ एवं पूर्व प्रान्तपाल अरूण प्रकाश गुप्ता थे।
रोटरी क्लब उदय की मेजबानी में आज होटल रेडिसन ग्रीन में दो दिवसीय लेवल 3 व 4 की रोटरी लीडरशीप इन्स्टीट्यूट सेमिनार प्रारम्भ हुई। जिसमें रोटेरियन लीडरशीप के गुण सीख रहे है। सेमिनार के ट्रेनर डॉ. सीमा सिंह, पूर्व प्रान्तपाल सुभाष सर्राफ एवं पूर्व प्रान्तपाल अरूण प्रकाश गुप्ता थे।
सेमिनार में ट्रेनर डॉ. सीमा सिंह ने बताया कि रोटरी रोटेरियन के भीतर छिपे लीडरशीप के गुण बाहर लाने का कार्य करती है। रोटरी नेतृत्व क्षमता का विकास करती है। उन्होेंने कहा कि रोटरी अनेक बार अनेक मौकों पर ऐसे अनेक अवसर प्रदान करती है जिसके कारण एक रोटेरियन नयी क्षमता के साथ सभी के सामने आता है।
इस अवसर पर रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3131 के पूर्व प्रान्तपाल सुभाष सर्राफ ने सशक्त रोटरी क्लबों के गठन पर जोर देते हुए कहा कि क्लबों की मजबूती से ही रोटरी अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मजबूत होगी। उन्होेंने विभिन्न रोटरी क्लब अध्यक्षों से कहा कि अपने क्लबों में समाज सेवा कार्यो में कुछ अलग हटकर कार्य करें ताकि आमजन में रोटरी की ईमेज में और बढ़ावा हो सकें। रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3053 के पूर्व प्रान्तपाल अरूणप्रकाश गुप्ता ने कहा कि रोटरी अपने सेवा कार्यो के जरिये पब्लिक ईमेज में बढ़ावा होने से जैसे कार्य किये जाने चाहिये और उन कार्यो का समाचार पत्रों एवं चैनलों के माध्यम से आमजन तक पंहुचानें का कार्य सशक्त रूप से करें।
रोटरी क्लब उदय के अध्यक्ष राजेश चुघ ने बताया कि गत वर्ष इसी क्लब की मेजबानी में लेवल 1 व 2 की सेनिमार आयेाजित की गई थी। चारों लेवल करने के बाद रोटेरियन को ट्रेनर का सर्टिफिकेट मिल जाता है। प्रोजेक्ट चेयरमेन डॉ. ऋतु वैष्णव ने बताया कि रविवार को दूसरे दिन सभी प्रतिभागियों को लीडरशीप का व्याहारिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रारम्भ में सभी स्वागत किया। सेमिनार में पूर्व प्रान्तपाल डॉ. यशवन्तसिंह कोठारी, निर्मल सिंघवी, निवर्तमान प्रान्तपाल रमेश चौधरी, क्लब की ओर से चार्टर अध्यक्ष शालिनी भटनागर, सरिता सुनेरिया, रोटरी क्लब रॉयल के अध्यक्ष मुकेश जनवा, रोटरी क्लब मींरा की ओर से डॉ.स्वीटी छाबड़ा, ममता धुपिया सहित अनेक रोटरी पदाधिकारी मौजूद थे। अंत में क्लब सचिव मोहित रामेजा ने आभार ज्ञापित किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal