राजस्थान मदरसा पेराटीचर संघ का दो दिवसीय धरना
राजस्थान मदरसा पेराटीचर संघ, उदयपुर के बेनर तले उदयपुर जिले के समस्त पेराटीचर ने अपनी मांगों को लेकर दो दिवसीय धरना प्रदर्शन उदयपुर जिला कलेक्टरी के बाहर किया। जिलाध्यक्ष शबाना बानों ने बताया की अपनी मांगो को लेकर उदयपुर सहित पूरे प्रदेश में तकरीबन 7000 पेराटीचरों ने एक साथ 22 जुलाई से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन पर बैठे है।
राजस्थान मदरसा पेराटीचर संघ, उदयपुर के बेनर तले उदयपुर जिले के समस्त पेराटीचर ने अपनी मांगों को लेकर दो दिवसीय धरना प्रदर्शन उदयपुर जिला कलेक्टरी के बाहर किया। जिलाध्यक्ष शबाना बानों ने बताया की अपनी मांगो को लेकर उदयपुर सहित पूरे प्रदेश में तकरीबन 7000 पेराटीचरों ने एक साथ 22 जुलाई से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन पर बैठे है।
करीब 18 – 20 वर्ष से कार्यरत मदरसा पेराटीचरों को न्यूनतम मजदूरी से भी कम मानेदय दिया जा रहा है। जिससे उनका भरण-पोषण करना बहुत मुश्किल हो रहा है। सरकार द्वारा अपने चुनावी घोषणा पत्र में इन मदरसा पेराटीचरों को नियमित करने का वादा किया गया था वो वादा सरकार पूरा नहीं कर रही है। जो की मुस्लिम समुदाय के साथ छलावा है।
साथ ही मदरसा बोर्ड का बजट इस बजट में 28 करोड़ से गिरा कर 10 करोड़ कर दिया। उदयपुर मुस्लिम समाज से जहीरूद्दीन सक्का – सम्भागीय हज कमेटी कोर्डिनेटर, फारूक हुसैन – पूर्व अन्जुमन सेक्रेटरी, खलील अहमद-अन्जुमन सदर, तनवीर इकबाल – मुस्लिम महा संघ, अकीलुद्दीन सक्का – मुस्लिम महासभा, जफर जिलानी – उदयपुर मुस्लिम तन्जीम, सलीम हुसैन – पूर्व मदरसा जिला संयोजक, फारूक कुरैशी -जिलाध्यक्ष ई-मित्र संस्थान, एडवोकेट शाहिद हुसैन आदि ने सभा को सम्बोधित करते हुए भरपूर समर्थन किया।
प्रदेश सरकार से इन पैराटीचरों को नियमित करने की बात कही, जब तक नियमित नहीं हो जाते तब तक सम्मानजनक वेतन 25000/रू. करने की बात रखी एवं आगामी दिनों को मांगे नहीं मानी तो प्रदेश स्तर पर विधानसभा घेराव कर उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal