'इन्टरनेशनल ब्यूटीशियन डे' पर दो दिवसीय प्रशिक्षण व सम्मान समारोह
अन्तर्राष्ट्रिय ब्यूटीशियन दिवस 26 जून के अवसर पर हेयर एण्ड ब्यूटी ऑर्गेनाईजेशन राजस्थान एवं लेक सिटी ब्यूटी क्लब, उदयपुर द्वारा होटल आरची मे दो दिवसीय प्रशिक्षण व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
अन्तर्राष्ट्रिय ब्यूटीशियन दिवस 26 जून के अवसर पर हेयर एण्ड ब्यूटी ऑर्गेनाईजेशन राजस्थान एवं लेक सिटी ब्यूटी क्लब, उदयपुर द्वारा होटल आरची मे दो दिवसीय प्रशिक्षण व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए एचबीओ उदयपुर की संयोजक कृष्णा राठौड, लेक सिटी ब्यूटी क्लब की सचिव आशा कालरा ने बताया कि दो दिवसीय समारोह के तहत 25 व 26 जून को मन्जु शर्मा द्वारा पार्टी मेकअप व ब्राईडल मेकअप करके दिखाया तथा अशोक पालीवाल ने एडवान्स हेयर कटिंग टेक्निक, स्वेताशा ने मेनिक्यून हेड पर हेयर स्टाईलिंग का डेमो दिया।
समारोह मे नई पीढी के योगदान की सराहना करते हुए उनकी उपलब्धियो की जानकारी देते हुए विजय कमोया, डोली राजपाल, कमलेश सेन, स्वेताशा पालीवाल को सम्मानीत किया गया। उदयपुर शहर मे लगभग 20 से 25 वर्षो से ब्यूटी के क्षैत्र मे कार्यरत – माधवी शर्मा, गीता पाण्डे, कृष्णा राठौड, माधुरी पाठक, रेणु चौहान, आशा राजपाल, आशा कालरा, आशा माथुर, श्याम लाल सेन, चन्दन बाला, स्वीटी छाबडा, रेखा पाठक, सुरेन्द्र सोनी को सम्मानीत किया गया।
कार्यक्रम के अन्त मे एचबीओ राजस्थान के कोषाअध्यक्ष, राजेन्द्र सेन गोर्वधन सेन ने अथितियो का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal