छात्रावास अधीक्षकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण शुरू


छात्रावास अधीक्षकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

माणिक्य लाल वर्मा आदिम जाति शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान के स्वर्ण जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में मंगलवार को जनजाति उपयोजना क्षेत्र में विभाग के छात्रावास अधीक्षकों के दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारम्भ हुआ।

 

माणिक्य लाल वर्मा आदिम जाति शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान के स्वर्ण जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में मंगलवार को जनजाति उपयोजना क्षेत्र में विभाग के छात्रावास अधीक्षकों के दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारम्भ हुआ।

उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि एच.के.डामोर ने कहा कि छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य निर्माण में छात्रावास अधीक्षकों की भूमिका महत्त्वपूर्ण होती है। उन्हें विद्या अध्ययन करने के साथ-साथ अभिभावक, शिक्षक एवं मित्र की भूमिका का भी निर्वहन करना होता है।

इस अवसर पर जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के अतिरिक्त आयुक्त जितेन्द्र कुमार उपाध्याय ने कहा कि नव नियुक्त वार्डन इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से वे छात्रावासों का बेहतर एवं सुव्यवस्थित संचालन कर सकेंगे।

प्रशिक्षण के दौरान प्रथम दिन पांच सत्र आयोजित किये गये जिसमें छात्रावास अधीक्षकों को गहन प्रशिक्षण दिया गया। विषय विशेषज्ञ एवं पूर्व उप निदेशक श्रीमती लक्ष्मी निनामा प्रशिक्षकों से कहा कि छात्रावास अधीक्षक की भूमिका महत्त्वपूर्ण होती है।

उन्हें छात्र के सर्वांगीण विकास के लिये कार्य करना होता है। उन्हें एक और जहां छात्रावास का प्रबन्धन भी देखना होता है और शिक्षक का दायित्व भी निभाना होता है। सत्र पर्यन्त शैक्षणिक गतिविधियों का सफल संचालन कैसे किया जाय इस विषय पर उप जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती निर्मला मिश्रा ने बताया कि अगस्त माह में वार्षिक परीक्षाओं के लिये कोचिंग की व्यवस्था की जाए तो छात्रों को विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी के लिये अच्छी मदद मिलेगी।

वर्षभर शैक्षणेत्तर गतिविधियों का संचालन कैसे करें इस पर टीआरआई के निदेशक अशोक यादव ने विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इस दौरान सहायक लेखा अधिकारी संतोश कुमार जैन ने स्टोर एवं लेखा संधारण, मनोवैज्ञानिक डॉ. अजय चौधरी ने किशोर अवस्था में बालक/बालिकाओं की मनोदशा को रोकने के उपाय बताये।

सह आचार्य एवं कार्यक्रम प्रभारी डॉ राकेश दशोरा ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत 27 फरवरी को चयनित विषयों पर समूहवार चर्चा के बाद प्रस्तुतिकरण होगा तथा संभागीय आयुक्त डॉ. सुबोध अग्रवाल के निर्देशन में समापन सत्र आयोजित होगा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags