दो दिवसीय महिला आत्मसम्मान शिविर 20 से


दो दिवसीय महिला आत्मसम्मान शिविर 20 से

श्री जैन श्वेताम्बर मूर्ति पूजक जिनालय संघ साध्वी पूर्णदर्शनाश्री की निश्रा में 20 व 21 सितम्बर को दो दिवसीय महिला आत्मसम्मान शिविर हिरण मगरी से. 4 स्थित श्री शांतिनाथ सोमचन्द्र सूरी आराधना भवन में आयोजित किया जाएगा।

 

श्री जैन श्वेताम्बर मूर्ति पूजक जिनालय संघ साध्वी पूर्णदर्शनाश्री की निश्रा में 20 व 21 सितम्बर को दो दिवसीय महिला आत्मसम्मान शिविर हिरण मगरी से. 4 स्थित श्री शांतिनाथ सोमचन्द्र सूरी आराधना भवन में आयोजित किया जाएगा।

अध्यक्ष वीरांगना श्रीमति सरला बंाठिया ने बताया कि 20 को दोपहर 2 बजे से प्रारम्भ होने वाले इस शिविर में मुनि प्रवर आत्मरति विजय एंव हितरति विजय महाराज तथा साईकोथेरेपिस्ट मदन मोदी का उद्बोधन होगा। सचिव वीरांगना श्रीमति चन्द्रकला पोखरना ने बताया कि उद्घाटन समारोह की मुख्य अतिथि जिला प्रमुख मधु मेहता एंव विशिठ अतिथि संध्या बाफना व सपना गोखरू होगी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags