यूसीसीआई के 54वें स्थापना दिवस समारोह का आयोजन
उदयपुर चेम्बर ऑफ़ काॅमर्स एण्ड इण्डस्ट्री का 54वां स्थापना दिवस समारोह यूसीसीआई भवन के पी.पी. सिंघल ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। अपोलो हाॅस्पीटल्स की एक्सीक्यूटिव वाईस चेयरपर्सन श्रीमति शोभना कामिनैनी इस अवसर पर मुख्य अतिथि थी एवं विशिष्ट अतिथि जेके टायर एण्ड इण्डस्ट्रीज के सीएमडी रघुपति सिंघानिया तथा पी.आई इण्डस्ट्रीज के अध्यक्ष एमेरिटस सलिल सिंघल थे।
“व्यावसायिक जगत देश की नारी शक्ति की प्रतिभा को पहचान कर व्यवसाय में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिये नवाचार करता है तो यह दुनिया के लिए एक अनुकरणीय मॉडल सिद्ध होगा।” उपरोक्त विचार श्रीमति शोभना कामिनैनी ने यूसीसीआई में व्यक्त किये। उदयपुर चेम्बर ऑफ़ काॅमर्स एण्ड इण्डस्ट्री का 54वां स्थापना दिवस समारोह यूसीसीआई भवन के पी.पी. सिंघल ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। अपोलो हाॅस्पीटल्स की एक्सीक्यूटिव वाईस चेयरपर्सन श्रीमति शोभना कामिनैनी इस अवसर पर मुख्य अतिथि थी एवं विशिष्ट अतिथि जेके टायर एण्ड इण्डस्ट्रीज के सीएमडी रघुपति सिंघानिया तथा पी.आई इण्डस्ट्रीज के अध्यक्ष एमेरिटस सलिल सिंघल थे।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सलिल सिंघल ने कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि पर विचार रखते हुए कहा कि रघुपति सिंघानिया उत्तर भारत एवं श्रीमति शोभना कामिनैनी दक्षिण भारत की बडे औद्योगिक घराने का प्रतिनिधित्व करते हैं। इन प्रमुख औद्योगिक हस्तियों का यूसीसीआई में आना गौरव की बात है।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमति शोभना कामिनैनी ने अपने उदबोधन में यूसीसीआई की गतिविधियों की सराहना करते हुए कहा कि वर्ष 1965 में स्वर्गीय श्री पी.पी. सिंघल द्वारा यूसीसीआई की स्थापना के समय क्षेत्र के औद्योगिक विकास हेतु अपनाई गई सोच के परिणामस्वरूप यूसीसीआई आज इस मुकाम पर पहुंची है। व्यावसायिक जगत में महिलाओं के सक्रिय भूमिका पर बल देते हुए कहा कि व्यावसायिक और आर्थिक विकास के लिए लैंगिक समानता महत्वपूर्ण है। प्रश्नकाल के दौरान कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिभागियों द्वारा श्रीमति शोभना कामिनैनी से आर्थिक एवं औद्योगिक विकास से सम्बन्धित कई प्रश्न पूछे गये जिनका श्रीमति कामिनैनी ने उत्तर दिया।
इस वर्ष के स्थापना दिवस समारोह का मुख्य आकर्षण ‘‘पारिवारिक व्यवसाय में महिलाओं के लिये संभावनाएं एवं चुनौतियां’’ विषय पर पेनल डिस्कशन रहा। पेनल डिस्कशन की अध्यक्षता एवं संचालन मेवाड हाॅस्पीटल्स की निर्देशिका डाॅ. देवाश्री छापरवाल ने की। पेनल डिस्कशन में मेवाड पाॅलीटेक्स लिमिटेड के प्रबन्ध निदेशक बी.एच. बापना, अद्वैय साल्यूशंस की सीईओ श्रीमति रूचिका गोधा, क्लासिक ग्रुप की पार्टनर श्रीमति हिना खतूरिया, फ्यूजन बिजनेस साॅल्यूशंस के फाउण्डर मधुकर दुबे, सिक्योर मीटर्स की निर्देशिका श्रीमति नन्दिता सिंघल ने भाग लिया।
जीवनपर्यन्त उल्लेखनीय औद्योगिक, व्यावसायिक, सामाजिक एवं जन सेवा से जुड़ी गतिविधियों के लिये यूसीसीआई लाईफ टाईम एचीवमेंट अवार्ड जे.के. टायर एण्ड इण्डस्ट्रीज के रघुपति सिंघानिया को प्रदान किया गया।
Download the UT Android App for more news and updates from Udaipur
इसी क्रम में सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिये सीएसआर अवार्ड प्रदान किये जाने हेतु जूरी पेनल द्वारा शाॅर्ट लिस्ट किये गये नामों में से चयनित अवार्डियों के नाम की घोषणा अवार्ड्स समारोह के दौरान मंच पर की गई। अवार्ड समारोह के दौरान मुख्य अतिथि श्रीमति शोभना कामिनैनी के करकमलों से कम्पनियों को निम्नानुसार यूसीसीआई एक्सीलेन्स अवार्ड प्रदान किये गये।
जी.आर. अग्रवाल सर्विस अवार्ड – मीडियम एन्टरप्राईज:- ई – कनेक्ट साॅल्यूशंस प्राईवेट लिमिटेड, उदयपुर
डाॅ. अजय मुर्डिया – इन्दिरा आईवीएफ सर्विस अवार्ड – स्माॅल एन्टरप्राईज:- प्रोमप्ट इन्फ्राकाॅम प्राईवेट लिमिटेड, उदयपुर
पी.पी. सिंघल सी.एस.आर. अवार्ड – लार्ज एन्टरप्राईज:- जे.के. टायर इण्डस्ट्रीज लिमिटेड, राजसमन्द
पायरोटेक टेम्पसन्स मैन्यूफैक्चरिंग अवार्ड – लार्ज एन्टरप्राईज:- नितिन स्पिनर्स लिमिटेड, भीलवाड़ा
आर्कगेट मैन्यूफैक्चरिंग अवार्ड – मिड एन्टरप्राईज:- टेम्पसन्स इंस्ट्रूमेन्ट्स (इण्डिया) प्राईवेट लिमिटेड, उदयपुर
सिंघल फाउण्डेशन मैन्यूफैक्चरिंग अवार्ड – स्माॅल एन्टरप्राईज:- मधुसूदन मार्बल्स प्राईवेट लिमिटेड, उदयपुर
वण्डर सीमेन्ट मैन्यूफैक्चरिंग अवार्ड – माइक्रो एन्टरप्राईज:- कोसवी आवरण प्रोड्यूसर्स कम्पनी प्राईवेट लिमिटेड, उदयपुर
यूसीसीआई अध्यक्ष की ओर से अवार्ड प्रविष्ठियों में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली प्रतिभागी कम्पनियों यथा मोनोमार्क इंजिनियरिंग प्राईवेट लिमिटेड, उदयपुर उर्जा, साधना, जे.के. सीमेन्ट लिमिटेड, पायरोटेक इलेक्ट्रोनिक्स प्राईवेट लिमिटेड, एक्यूरेट सेन्सिंग टेक्नोलाॅजी प्राईवेट लिमिटेड को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर यूसीसीआई की ओर से इस वर्ष शुरू किये गये नये अवार्ड प्रायोजित करने वाले उपक्रम मैसर्स इन्दिरा आईवीएफ हाॅस्पीटल्स प्राईवेट लिमिटेड तथा मैसर्स वण्डर सीमेन्ट लिमिटेड के प्रतिनिधियों का अभिनन्दन किया गया। इस अवसर पर इन्टरनेशनल सर्टीफिकेशन सर्विसेज, मुम्बई के प्रबन्ध निर्देशक सुन्दर कटारिया द्वारा यूसीसीआई को डाटा की सुरक्षा हेतु आईएसओ 27001 सर्टीफिकेशन प्रदान किया गया। यूसीसीआई देश का पहला चेम्बर है जिसे आईएसओ 27001 सर्टीफिकेशन प्राप्त है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा यूसीसीआई एक्सीलेन्स अवार्ड बुकलेट का भी विमोचन किया गया जिसमें गत वर्ष के अवार्ड विजेताओं द्वारा व्यावसायिक एवं सामाजिक उत्कृष्टता के सन्दर्भ में अपने विचार साझा किये गये हैं। यूसीसीआई के संरक्षक अरविन्द सिंघल ने भी विचार रखे। समारोह में करीब 300 उद्योग एवं व्यवसाय से जुड़े उद्यमियों, व्यवसायियों, प्रबंधकों, सरकारी विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन सिक्योर मीटर्स की श्रीमति शुभम शर्मा ने किया। कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशीष छाबडा ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal