यूसीसीआई एक्सेलेंसी अवार्ड्स 12 फरवरी को

यूसीसीआई एक्सेलेंसी अवार्ड्स 12 फरवरी को

उदयपुर चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के स्थापना दिवस के अवसर पर 12 फरवरी को 'यूसीसीआई एक्सेलेंसी अवार्ड्' सम्मान समोरह का आयोजन किया जायेगा। यूसीसीआई अध्यक्ष हंसराज चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया की वर्ष के दौरान उल्लेखनीय कार्य करने वाली औद्योगिक इकाइयों और उल्लेखनीय व्यवसायिक प्रगति करने वाली इकाइयों को अवार्ड देकर सम्मानित किया जाएगा।

 

यूसीसीआई एक्सेलेंसी अवार्ड्स 12 फरवरी को

उदयपुर चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के स्थापना दिवस के अवसर पर 12 फरवरी को ‘यूसीसीआई एक्सेलेंसी अवार्ड्’ सम्मान समोरह का आयोजन किया जायेगा। यूसीसीआई अध्यक्ष हंसराज चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया की वर्ष के दौरान उल्लेखनीय कार्य करने वाली औद्योगिक इकाइयों और उल्लेखनीय व्यवसायिक प्रगति करने वाली इकाइयों को अवार्ड देकर सम्मानित किया जाएगा।

यूसीसीआई एक्सेलेंसी अवार्ड्स सब कमिटी की चेयरपर्सन नंदिता सिंघल ने बताया की उद्योग एवं व्यवसाय जगत द्वारा रोज़गार मुहैय्या करवाने, आमजन का आर्थिक स्तर ऊँचा उठाने, समृद्धि लाने के साथ साथ सामाजिक विकास हेतु किये जा रहे सकारात्मक कार्यो की जानकारी लोगो तक पहुँचाने और सामाजिक सौहार्द्र को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यूसीसीआई एक्सेलेंसी अवार्ड्स पड़रान किया जा रहे है। अवार्ड हेतु यूसीसीआई की आधिकारिक वेबसाइट www.ucciudaipur.com/excellenceawards/ पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।

उक्त अवार्ड्स सभी मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्रीज एंड सर्विस सेक्टर को प्रदान किये जा सकेंगे जिनमे लघु, मध्यम एवं बड़े उपक्रम शामिल है। जिनमे दक्षिणी राजस्थान के बारह जिले उदयपुर, राजसमंद, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, सिरोही, कोटा, बूंदी, झालावाड़ और अजमेर शामिल है।

नौ प्रकार के अवार्ड्स प्रदान किये जाएंगे

‘यूसीसीआई एक्सेलेंसी अवार्ड्स के अंतर्गत निर्माण उपक्रमों एवं सेवा क्षेत्र के उपक्रमों को कुल नौ प्रकार के अवार्ड्स प्रदान किया जायँगे जो इस प्रकार रहेंगे।

1. पी पी सिंघल सी एस आर अवार्ड – लार्ज इंटरप्राइजेज 2. वेदांता हिंदुस्तान जिंक सी एस आर अवार्ड – स्माल एवं मीडियम इंटरप्राइजेज 3. हारमनी – मेवाड़ सर्विस अवार्ड – लार्ज इंटरप्राइजेज 4. जी. आर. अग्रवाल सर्विस अवार्ड – मीडियम इंटरप्राइजेज 5. सर्विस अवार्ड – स्माल इंटरप्राइजेज 6.आर्कगेट मैन्युफैक्चरिंग अवार्ड – मिड कॉर्पोरेट इंटरप्राइजेज 7.पायरोटेक टेम्प्सन्स मैन्युफैक्चरिंग अवार्ड – लार्ज इंटरप्राइजेज 8.मैन्युफैक्चरिंग अवार्ड – मीडियम इंटरप्राइजेज 9. सिंघल फाउंडेशन मैन्युफैक्चरिंग अवार्ड – स्माल इंटरप्राइजेज

उपरोक्त अवार्ड्स के अतिरिक्त यूसीसीआई की कार्यसमिति द्वारा उद्योग, व्यवसाय एवं सामजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान प्रदान करने वाले अति विशिष्ठ उद्योगपति को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाज़ा जायेगा।

Download the UT Android App for more news and updates from Udaipur

अवार्ड के चयन हेतु ज्यूरी के पैनल में अनिल वैश्य, अखिलेश जोशी, सुनील गोयल, जनत शाह, जितेंद्र बालाकृष्णन की टीम बनाई गई फै वहीँ सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रदान किये जाने वाले सीएसआर अवार्ड के लिए हिंदुस्तान जिंक की श्रीमती नीलिमा खेतान एवं सेवा मंदिर के रौनक शाह की टीम बनाई गई गई है।

उक्त पुरुस्कारो की योजना को क्रियान्वित करने के लिए यूसीसीआई एक्सेलेंसी अवार्ड्स सब कमेटी का गठन किया गया है। जिनकी अध्यक्षा नंदिता सिंघल है ,कमिटी के सदस्यों में मनीष गोधा, अभिनन्दन करवा, बाबू बाबेल, अरुण श्रीमाली, देवाश्री छापरवाल, अंशुल मोगरा एवं अनुभव लड़िया शामिल है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal