यूसीसीआई में मासिक औद्योगिक समस्या निराकरण शिविर का आयोजन

यूसीसीआई में मासिक औद्योगिक समस्या निराकरण शिविर का आयोजन

उदयपुर, 10 जुलाई 2019। उदयपुर चेम्बर ऑफ़ काॅमर्स एण्ड इण्डस्ट्री द्वारा यूसीसीआई भवन के अरावली सभागार में अपरान्ह 4 बजे 81वें मासिक औद्योगिक एवं व्यावसायिक समस्या निराकरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जिला उद्योग केन्द्र, रीको, राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल, यू.आई.टी., राजस्थान वित्त निगम, फैक्ट्रीज एण्ड बाॅयलर्स आदि विभिन्न सरकारी विभागों के अधिकारी उद्यमियों एवं व्यवसायियों की समस्याओं के निराकरण हेतु उपस्थित थे।

 

यूसीसीआई में मासिक औद्योगिक समस्या निराकरण शिविर का आयोजन

उदयपुर, 10 जुलाई 2019। उदयपुर चेम्बर ऑफ़ काॅमर्स एण्ड इण्डस्ट्री द्वारा यूसीसीआई भवन के अरावली सभागार में अपरान्ह 4 बजे 81वें मासिक औद्योगिक एवं व्यावसायिक समस्या निराकरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जिला उद्योग केन्द्र, रीको, राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल, यू.आई.टी., राजस्थान वित्त निगम, फैक्ट्रीज एण्ड बाॅयलर्स आदि विभिन्न सरकारी विभागों के अधिकारी उद्यमियों एवं व्यवसायियों की समस्याओं के निराकरण हेतु उपस्थित थे।

अध्यक्ष रमेश सिंघवी ने अपनी-अपनी समस्याओं के निराकरण के लिये शिविर में भाग लेने वाले उद्यमियों तथा विभिन्न सरकारी विभागों के अधिकारियों का स्वागत किया। सिंघवी ने प्रातः 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक प्रदूषण नियंत्रण मण्डल द्वारा बिना कनसेन्ट के संचालित उद्योगों द्वारा अनुमति प्राप्त करने के लिये आवेदन करने हेतु उद्यमियों को मार्गदर्शन प्रदान करने के लिये आयोजित किये गये शिविर के लिये मण्डल के अधिकारियों की सराहना की।

अध्यक्ष सिंघवी ने शिविर का संचालन करते हुए उद्यमियों की समस्याओं को विभागानुसार प्रस्तुत किया।

ओकासा केमिकल वर्क्स के कौसर अली ने मादडी इण्डस्ट्रीयल एरिया की रोड नं. 4 के क्षतिग्रस्त होने की समस्या रखी। कौसर अली ने सुझाव दिया कि पेचवर्क के माध्यम से केवल गढ्ढे रिपेयर कर देने के बजाय पूरी रोड ठीक कराई जावे। कौसर अली ने मादडी से ठोकर चैराहे पर रेलवे पुल के नीचे से होकर निकाले गये अण्डरपास में बारिश के दौरान पानी भर जाने की समस्या रखी।

Download the UT Android App for more news and updates from Udaipur

मोना केमिकल्स के महेन्द्र नलवाया ने कोरोमण्डल इन्टरनेशनल एवं मोना केमिकल्स से गुजर रही मुख्य ड्रेनेज के ब्लाॅक होने की समस्या रखते हुए इसे यथाशीघ्र साफ करवाये जाने की मांग रखी। रामा फाॅस्फेट के के.पी. सुखतांकर ने उमरडा क्षेत्र में क्षतिग्रस्त सडक, बन्द रोड लाईट, पेयजल की अनुपलब्धता, आवागमन हेतु परिवहन व्यवस्था तथा चोरी आदि की समस्या रखी।

अरावली मिनरल्स के एम.एल. लूणावत ने हाई कोर्ट अथवा सुप्रीम कोर्ट द्वारा एसोसिएशन के नाम से दिये गये स्टे आर्डर का सम्मान नहीं करने की समस्या रखी। लूणावत ने सलूम्बर तहसील में मिनरल ग्राईडिंग इकाई को विद्युत सप्लाई में आ रही समस्या रखी। यूनीवर्सल केमिकल वर्क्स के कुलवन्त सिंह ने उद्योगों में कार्य करने हेतु अकुशल श्रमिक उपलब्ध नहीं होने की समस्या रखी।

जिला उद्योग केन्द्र के जिला उद्योग अधिकारी भगवान दास ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के बारे में जानकारी दी। भगवानदास ने जानकारी दी कि राज्य सरकार के नियमानुसार नये उद्योगों को जिस कानून अथवा अधिनियम के तहत निरीक्षण एवं अनुमति प्राप्त करने से छूट प्राप्त है, उनकी दिशा निर्देशिका जिला उद्योग केन्द्र द्वारा उपलब्ध करवायी जायेगी।

राजस्थान वित्त निगम के शाखा प्रबन्धक जी.सी. जैन ने युवा उद्यमिता प्रोत्साहन योजना के बारे में जानकारी प्रदान की। रीको के वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबन्धक संजय नेनावटी ने औद्योगिक क्षेत्रों को हरा-भरा बनाने हेतु पौधारोपण कार्यक्रम में अधिक से अधिक पौधे लगाने का आव्हान किया।

शिविर में मानद महासचिव प्रतीक हिंगड, मानद कोषाध्यक्ष राकेश माहेश्वरी, कोमल कोठारी, रमेश चौधरी, गुडली चेम्बर ऑफ़ काॅमर्स एण्ड इण्डस्ट्री के सचिव ओ.पी. नागदा, होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष भगवान वैष्णव, नरेन्द्र जैन, राकेश चौधरी, के.पी. अग्रवाल, कैलाश जैन, शैलेन्द्र सिंह खमेसरा, अरिहन्त दुगड, कुलवन्त सिंह आदि सदस्यों ने भाग लिया एवं समस्याएं रखी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal