उदयपुर, 12 नवम्बर, 2019। उदयपुर चेम्बर ऑफ़ काॅमर्स एण्ड इण्डस्ट्री के पूर्व अध्यक्ष एवं पायरोटेक ग्रुप के डायरेक्टर पी.एस. तलेसरा को ”डाक्टरेट“ की उपाधि से सम्मानित किया गया है।
संयुक्त राज्य अमरीका के देलावर राज्य की यूरोपियन काॅन्टीनेन्टल यूनिवर्सिटी (ई.सी.यू.) द्वारा पी.एस. तलेसरा को उनके व्यावसायिक उद्यमिता ज्ञान एवं अनुभव के लिये अन्तर्राश्ट्रीय स्तर पर प्रोफेशनल एन्टरप्रेन्योरशिप के लिये ”डाक्टरेट“ की उपाधि मुम्बई में आयोजित समारोह में एक्सीक्यूटिव गवर्नर जनरल व डीन द्वारा प्रदान की गई।
यूसीसीआई के अध्यक्ष रमेश सिंघवी ने जानकारी दी कि ‘यूरोपियन काॅन्टीनेन्टल यूनिवर्सिटी (ई.सी.यू.)’ को एक गैर सरकारी एवं गैर लाभकारी निगम के रूप में ‘सेक्रेटरी ऑफ़ देलावर, यूएसए’ द्वारा वर्ष 2005 में मान्यता प्रदान की गई थी।
अध्यक्ष सिंघवी ने बताया कि अब उदयपुर के विद्यार्थी पी.एच.डी. के लिये पी.एस. तलेसरा के मार्गदर्शन में शोध कर सकेंगे। इससे औद्योगिक एवं शैक्षणिक समन्वयन के साथ-साथ रिसर्च का मार्ग भी प्रशस्त हो सकेगा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal