यूसीसीआई ने ग्रामीण क्षेत्र को 15 ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर मशीने उपलब्ध करवाई


यूसीसीआई ने ग्रामीण क्षेत्र को 15 ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर मशीने उपलब्ध करवाई

वण्डर सीमेन्ट, वाॅलकेम एवं फिमाकेम, सिक्योर मीटर्स, पीआई फाउण्डेशन ट्रस्ट, मेवाड- हारमनी ग्रुप, रवीन्द्र हेराईज, आर्कगेट एवं उनके स्टाफ सदस्य, फ्यूजन आउटसोर्सिंग, अरावली ग्रुप के सहयोग से मंगवाकर जिला प्रशासन को उपलब्ध करवा रहा है।

 
यूसीसीआई ने ग्रामीण क्षेत्र को 15 ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर मशीने उपलब्ध करवाई

यूसीसीआई ने ग्रामीण क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के लिए सीएमएचओ को 15 ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर मशीने उपलब्ध करवाई

उदयपुर, 15 मई 2021। उदयपुर चेम्बर ऑफ़ काॅमर्स एण्ड इण्डस्ट्री, जिला प्रषासन एवं सीएमएचओ द्वारा एमओयू हस्ताक्षरित किया गया जिसके तहत यूसीसीआई ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर मशीने उपलब्ध करवाएगा।

यूसीसीआई अध्यक्ष कोमल कोठारी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हेमन्त जैन, उपाध्यक्ष विजय गोधा, मानद महासचिव डाॅ. अंशु कोठारी एवं मानद कोषाध्यक्ष सन्दीप बापना ने जिला कलेक्टर चेतन देवडा की उपस्थिति में ग्रामीण क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के लिए जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश  खराडी को 15 ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर मशीने सौंपी। 

5 लीटर प्रति मिनट क्षमता की यह ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर मशीने यूसीसीआई ने अपने सदस्यों जिनमें मुख्य योगदानकर्ता वण्डर सीमेन्ट, वाॅलकेम एवं फिमाकेम, सिक्योर मीटर्स, पीआई फाउण्डेशन ट्रस्ट, मेवाड- हारमनी ग्रुप, रवीन्द्र हेराईज, आर्कगेट एवं उनके स्टाफ सदस्य, फ्यूजन आउटसोर्सिंग, अरावली ग्रुप के सहयोग से मंगवाकर जिला प्रशासन को उपलब्ध करवा रहा है।

इस अवसर पर जिला कलेक्टर चेतन देवडा, यूआईटी सचिव अरूण हसीजा, अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट ओ.पी. बुनकर ने इन विकट परिस्थितियों में प्रदान किए जा रहे सहयोग के लिए यूसीसीआई की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया।

जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश खराडी ने भी यूसीसीआई द्वारा उपलब्ध करवाई गई इन मशीनों को ग्रामीण क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में कोरोना संक्रमित रोगियों के उपचार हेतु अत्यन्त उपयोगी बताते हुए यूसीसीआई की सराहना की।

इस एमओयू के तहत इन मशीनों के रिपेयर एवं मेन्टेनेन्स की जिम्मेदारी यूसीसीआई द्वारा वहन की जायेगी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal