यूसीसीआई को मिला श्रेष्ठ पर्यावरण संरक्षण संस्था का पुरूस्कार


यूसीसीआई को मिला श्रेष्ठ पर्यावरण संरक्षण संस्था का पुरूस्कार

अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश हेमन्त जैन ने कहा कि वर्तमान में हो रहे पर्यावरण नुकसान के लिए हम सभी जिम्मेदार है लेकिन इसके बावजूद हम जागरूक नहीं हो रहे है। वे कल रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा आयोजित रोटरी पर्यावरण पुरूस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि पद के रूप में बोल

 

यूसीसीआई को मिला श्रेष्ठ पर्यावरण संरक्षण संस्था का पुरूस्कार

अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश हेमन्त जैन ने कहा कि वर्तमान में हो रहे पर्यावरण नुकसान के लिए हम सभी जिम्मेदार है लेकिन इसके बावजूद हम जागरूक नहीं हो रहे है। वे कल रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा आयोजित रोटरी पर्यावरण पुरूस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि पद के रूप में बोल रहे थे।

उन्होनें कहा कि पर्यावरण के प्रति जागरूकता एंव इसे सकारात्मक रूप से हर मंच पर उठाने की आज भी जरूरत है। रोटरी क्लब उदयपुर, तुलसी निकेतन रेजिडेन्शियल स्कूल एंव सीरी द्वारा आयोजित पर्यावरण चित्रकला प्रतियोगिता के जरिये संस्थाएं जागरूकता लाने का प्रयास कर रही है। प्रत्येक दशक में तापमान में वृद्धि हुई है।

इस अवसर पर हेमन्त जैन, अध्यक्ष सुशील बांठिया, पूर्व प्रांतपाल निर्मल सिंघवी, सहायक प्रान्तपाल रमेश चौधरी, सचिव ओ.पी.सहलोत ने पर्यावरण संरक्षण कार्य के लिए श्रेष्ठ कार्यकर्ता के पुरूस्कार लिए डॅा.एम.जी.वाष्र्णेय, इसी क्षेत्र में श्रेष्ठ संस्था के उदयपुर चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इन्डस्ट्रीज मादड़ी, श्रेष्ठ राजकीय संस्थान क्षेत्रीय रेलवे प्रशिक्षण संस्थान पर्यावरण क्लब, श्रेष्ठ ओद्योगिक प्रतिष्ठान के रूप में ई-कनेक्ट सोल्यूशन प्रा. लि. मादड़ी, एडवैया सोल्यूशन प्रा.लि.मादड़ी, श्रेष्ठ फल बागान प्रतियोगिता फतहनगर के हेमन्त राणावत, श्रेष्ठ गृह वाटिका प्रतियोगिता प्रकृति फार्म हाऊस की रूबी मनोज अग्रवाल, वन सुरक्षा कार्य के लिए श्रेष्ठ कार्यकर्ता का दलपतराज बातरा को प्रशस्ति पत्र, स्मृतिचिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।

इसी प्रकार रोटरी पर्यावरण चित्रकला प्रतियोगिता के लिए शहर के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों लक्ष्यराज सुथार, युवांशी जैन, लक्ष्या जैन, प्रेक्षा कोठारी, धेर्य बोर्दिया, सोम्य जैन, रक्षित जैन, विराग जैन, नेहा सुथार, मोहम्मद हयात खान, राज कुमावत, मेघना गुरसुहाने, वंशिका राठौड़, रोहित प्रजापत, भावना गुर्जर को, पर्यावरण पोस्टर प्रतियोगिता में भोमेश्वरी हिरण, आयुष भारद्वाज, यशस्वी चावत, हिमाद्री सोनी, प्रेक्षा लोढ़ा, पर्यावरण, कविता एंव नारा प्रतियोगिता में वैभव नंदवाना, आयुष भारद्वाज, रत्नेश दाधीच को, पर्यावरण निबन्ध प्रतियोगिता में किर्तेश मेनारिया, कोमल मोची विकास दवे को पुरूस्कृत किया।

यूसीसीआई की ओर से उक्त पुरूस्कार अध्यक्ष महेन्द्र टाया, मानद सचिव आशीष छाबड़ा, वीरेन्द्र सिरोया, रमेश चौधरी, विनोद कुमट, डॅा.निर्मल कुणावत ने ग्रहण किया।

अतिथि सभी पदाधिकारियों ने पर्यावरण क्विज प्रतियोगिता में सजल बापना, ऋषभ नागौरी, वैभव जैन, एश्वर्या दशोरा, उत्सव शुक्ला, वासु शर्मा, करण गम्भीर, याशु दीक्षित व वितेश अरोड़ा, कार्तिकी शर्मा, कुणाल प्रतासिंह, कुणाल वर्मा, रजत तलेसरा व अंशुमान सोलंकी को, स्वस्थ शिशु प्रतियोगिता में हिमांशु नाहर, अनिष्का सोमानी, देवयानी साहू, भक्ति पण्डया, उत्सवी राणावत, परी पाहुजा, पूर्वी राणावत ताविषी सोनीतेजस त्रिपाठी को पुरूस्कृत किया गया।

सभी प्रतियोगिता के निर्णायक आर.के.गर्ग व विनोद अग्रवाल,बाल रोग विशेषज्ञ डॅा.देवेन्द्र सरीन सहित उनकी टीम को जैन ने पुरूस्कृत किया। क्विज मस्टर परमेश्वर धर्मावत थे। प्रारम्भ में अध्यक्ष सुशील बांठिया ने समारोह को संबोधित किया।

कार्यक्रम का संचालन पर्यावरण संरक्षण कमेटी के चेयरमेन डॅा. यशवन्तसिंह कोठारी ने किया जबकि अन्त में धन्यवाद सामुदायिक सेवा निदेशक डी.पी.धाकड़ ने ज्ञापित किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags