उदयपुर 2025: विकास, विवाद और सनसनीखेज घटनाओं से भरा साल
उदयपुर 31 दिसंबर 202। साल 2025 के विदा होते होते उदयपुर शहर ने पूरे साल कुछ अच्छी और बुरी खबरों के लिए देशभर में सुर्खियाँ बटोरी। इस शहर ने साल भर पर्यटकों से गुलज़ार रहने वाला शहर से कुछ ऐसी खबरे भी रही जिसमे लेकसिटी को सुकून दिया तो कुछ खबरों ने झकजोर दिया।
आइये नज़र डालते है साल भर भी कुछ प्रमुख खबरों पर
राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पर्यटन मंत्रियों के सम्मेलन
14-15 अक्टूबर 2025 को उदयपुर मेरिएट होटल में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पर्यटन मंत्रियों का सम्मेलन केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ जिसमे पर्यटन विकास की संभावनाओं के बहुमूल्य सुझाव प्राप्त हुए हैं, जो वन स्टेट, वन ग्लोबल डेस्टीनेशन के विजन को साकार करने में मील का पत्थर साबित होंगे।
वाटर विजन पर राज्यों के जल मंत्रियों का अखिल भारतीय सम्मेलन
देश के जल प्रबंधन व संरक्षण पर चर्चा के लिए केंद्रीय जलशक्ति मंत्रालय के तत्वावधान में राज्यों के जल संसाधन विभाग के मंत्रियों का दूसरा अखिल भारतीय सम्मेलन 18 और 19 फरवरी 2025 को अरावली हॉल दी अनंता रिसोर्ट उदयपुर में आयोजित किया गया। भोपाल में जनवरी 2023 हुए प्रथम अखिल भारतीय जल मंत्री सम्मेलन के परिणामों के आधार पर, उदयपुर में 18-19 फरवरी 2025 को आयोजित किया जाने यह दूसरा राज्य जल मंत्री सम्मेलन भारत के जल सुरक्षा भविष्य को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।
खत्म हुआ इंतजार, नेहरू गार्डन के नए रूप का हुआ दीदार
शहर के पंचगौरव में गौरव शामिल विश्व प्रसिद्ध फतहसागर झील के मध्य स्थित नेहरू उद्यान में भ्रमण का चार सालों से चल रहा इंतजार आखिरकार शुक्रवार को खत्म हुआ। जीर्णोद्धार के बाद उद्यान के नए स्वरूप का शहरवासियों और पर्यटकों ने दीदार किया। इससे पूर्व राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया, लोकसभा सांसद डॉ मन्नालाल रावत, उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा सहित जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने उद्यान का लोकार्पण किया।
उदयपुर -चंडीगढ़ नई रेलसेवा को PM मोदी ने दिखाई हरी झंडी
विकसित भारत के लिए विकसित राजस्थान की संकल्पना को साकार करने की कड़ी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा बांसवाड़ा में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उदयपुर से चंडीगढ़ के लिए पहली सीधी रेल सेवा 25 सितंबर 2025 को बांसवाड़ा से हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया।
उदयपुर हिम्मतनगर विद्युत ट्रेक का लोकार्पण
प्रधानमंत्री मोदी ने 22 मई 2025 को उदयपुर-हिम्मतनगर (210 किमी) समेत चुरू-सादुलपुर रेल लाइन (58 किमी) की आधारशिला रखी और सूरतगढ़-फलोदी (336 किमी); फुलेरा-डेगाना (109 किमी) फलोदी-जैसलमेर (157 किमी) और समदड़ी-बाड़मेर (129 किमी) रेल लाइन विद्युतीकरण को राष्ट्र को समर्पित किया।
उमरा-देबारी 25 किलोमीटर रेलखंड के दोहरीकरण कार्य को 492 करोड़ की स्वीकृति
दिसंबर माह में महत्वपूर्ण पर्यटन क्षेत्र उदयपुर में रेल सम्पर्क को बेहतर और सुदृढ़ करने के लिए उमरा-देबारी 25 किलोमीटर रेलखंड के दोहरीकरण कार्य के लिए 492 करोड़ रूपए की राशि स्वीकृत की गई है। इस दोहरीकरण से पर्यटन नगरी उदयपुर और आसपास के क्षेत्रों में तेज रेलवे नेटवर्क उपलब्ध होगा। साथ ही क्षेत्र का अहमदाबाद और जयपुर के मध्य भी तीव्र सम्पर्क स्थापित होगा।
पिछोला रिंग रोड का मिसिंग लिंक कार्य पूर्ण
पंजाब के राज्यपाल व चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाबचंद कटारिया रविवार, September 14, को हरिदास जी की मगरी से पिछोला रिंग रोड लिंक सड़क निर्माण कार्य का लोकार्पण किया। इसके बनने से हरिदास जी की मगरी एवं इसके समीप के क्षेत्र पूर्व से निर्मित पिछोला रिंग रोड से जुड़ सकें।
दाऊदी बोहरा समुदाय के धर्मगुरु सैयदना मुफ़द्दल सैफ़ुद्दीन का उदयपुर प्रवास
विश्वव्यापी दाऊदी बोहरा समुदाय के धर्मगुरु सैयदना मुफ़द्दल सैफ़ुद्दीन चेहलुम के अवसर पर उदयपुर प्रवास पर रहे। जहाँ उदयपुर शहर और आसपास के शहरों डूंगरपुर, बांसवाड़ा ज़िलों से समुदाय के लोग बड़ी संख्या में उनके दर्शन के लिए पहुंचे।
उदयपुर नगर निगम परिसीमन: 80 वार्डों की अंतिम अधिसूचना जारी
नगर निगम के 80 वार्डों के परिसीमन की अधिसूचना जारी कर दी गई। इस बार परिसीमन में बड़े बदलाव किए गए हैं। राज्य सरकार ने पहले जारी किए गए वार्डों पर आई आपत्तियों के निस्तारण के बाद अंतिम अधिसूचना जारी की।
प्रदेश की पहली बाइक ऑन रेंट सेवा का उदयपुर से हुआ आगाज
28 जून 2025 को उदयपुर में पर्यटन विकास में सहयोग तथा पर्यटकों को विश्वसनीय सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सहकारिता विभाग की ओर से बाइक ऑन रेंट सेवा को-ऑप राइड की शुरूआत की। सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दक ने शनिवार को सेक्टर 14 में प्रदेश में सहकारिता की ओर से पहली बाइक ऑन रेंट सेवा का शुभारंभ किया।
अरावली पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला रहा चर्चा में
सुप्रीम कोर्ट द्वारा अरावली पर्वतमाला को लेकर 20 नवंबर 2025 के अपने पूर्व निर्णय को स्थगित किए जाने का पर्यावरणविद् ने स्वागत किया है। पर्यारवण प्रेमियों ने इसे अरावली संरक्षण की दिशा में एक जरूरी और सकारात्मक कदम बताया। प्रदेशभर में कांग्रेस और विभिन्न सामाजिक संगठनों ने प्रदर्शन कर अरावली के संरक्षण की मांग की। उदयपुर में जिला कलेक्टरेट पर प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की, वहीं पुलिस ने कुछ कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया। उल्लेखनीय है कि 20 नवंबर 2025 को आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुसार जमीन से 100 मीटर या उससे अधिक ऊंचाई वाली भू-आकृति को ही अरावली पहाड़ी माना जाएगा। इस मानक के लागू होने से अरावली की 90 प्रतिशत से अधिक पहाड़ियां संरक्षण के दायरे से बाहर हो जाएंगी। इसी फैसले के बाद अरावली को बचाने की आवाजें तेज हो गई। आखिरकार सुप्रीम कोर्ट ने अपने ही फैसले पर अंतरिम रोक लगा दी।
SIR-2026
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राज्य में 27 अक्टूबर 2025 को मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण, 2026 कार्यक्रम घोषित किया गया था, जिसके अन्तर्गत दिनांक 4 नवम्बर 2025 से दिनांक 11 दिसंबर 2025 तक गणना चरण के दौरान सभी मतदाताओं को गणना प्रपत्र वितरण एवं संग्रहण का कार्य सम्पन्न किया गया है। गहन पुनरीक्षण कार्य प्रारम्भ होने से पूर्व उदयपुर जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 19 लाख 62 हजार 340 थी, जिनको गणना प्रपत्र वितरित किए गए थे।
उदयपुर-राजसमंद में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त
संभाग के उदयपुर और राजसमंद ज़िलों में सितंबर के पहले सप्ताह में लगातार हो रही भारी बारिश से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हुआ था। उदयपुर जिले में तेज बारिश से शहर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में जलजमाव की स्थिति बन गई थी। कैचमेंट एरिया में लगातार पानी की आवक बढ़ती रही उदयपुर कलेक्टर ने निजी व सरकारी स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों में विद्यार्थियों के लिए दो दिन तक अवकाश भी घोषित किया।
औरंगजेब को लेकर कुलगुरु के बयान पर भड़के छात्र, VC को छोड़नी पड़ी कुर्सी
मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय की कुलगुरु प्रोफेसर सुनीता मिश्रा द्वारा मुगल शासक औरंगजेब को कुशल प्रशासक बताने वाले बयान के बाद छात्र विरोध प्रदर्शन में उतर आए। NSUI और ABVP जैसे छात्र संगठनों और सर्व समाज के विरोध के चलते VC सुनीता मिश्रा को आखिरकार कुर्सी त्यागनी पड़ गई।
मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के अरविन्द सिंह मेवाड़ का निधन
16 मार्च 2025 को मेवाड़ के पूर्व राजघराने के प्रमुख सदस्य अरविंद सिंह मेवाड़ का 80 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। वे लंबे समय से बीमार थे और सिटी पैलेस स्थित शंभू निवास में उनका इलाज चल रहा था। अरविंद सिंह मेवाड़ महाराणा प्रताप के वंशज और पूर्व महाराणा भगवत सिंह मेवाड़ के छोटे बेटे थे।
चलती कार में गैंगरेप केस
शहर के सूखेर थाना क्षेत्र में 20 दिसंबर 2025 की रात को चलती कार में आईटी कंपनी में काम करने वाली मैनेजर महिला के साथ हुए कथित दुष्कर्म का मामला चर्चा में आया जहाँ पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया। कोर्ट द्वारा आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।
उदयपुर में लेपर्ड की दहशत: कृष्णपुरा कॉलोनी में मचा हड़कंप
शहर के भूपालपुरा क्षेत्र स्थित कृष्णपुरा कॉलोनी में 18 दिसंबर को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब कॉलोनी में एक लेपर्ड के दिखाई दिया। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने लेपर्ड को पकड़ा तब लोगो की जान में जान आई।
30 करोड़ फिल्म निर्माण धोखाधड़ी
उदयपुर में IVF से जुडी एक कम्पनी द्वारा बॉलीवुड के नामी निर्देशक पर फिल्म निर्माण के नाम 30 करोड़ की धोखाधड़ी के आरोप लगाने के बाद देश भर में चर्चित केस में फिल्म निर्देशक एवं उनकी पत्नी को गिरफ्तार किया। फ़िलहाल निर्देशक और उनकी पत्नी न्यायिक हिरासत में जेल में है।
चित्तौड़गढ़ में भाजपा नेता रमेश ईनाणी की हत्या
मंगलवार 11 दिसंबर को सुबह करीब 11.15 एएम पर सिटी पेट्रोल पम्प के पास व्यापारी रमेश ईनाणी पर अज्ञात व्यक्ति मोटरसाइकिल पर सवार अज्ञात हमलावर ने जान से मारने की नीयत से फायरिंग की जिससे गीतांजलि हॉस्पिटल उदयपुर में ईलाज के दौरान मृत्यु हो गई।
फ्रांसीसी महिला से रेप
फ्रांस की 28 वर्षीय महिला टूरिस्ट से दुष्कर्म की घटना 24 जून की रात को बड़गांव थाना क्षेत्र में स्थित टाइगर हिल इलाके के ‘द ग्रीक फॉर्म कैफे एंड रेस्टो’ में आयोजित एक पार्टी के दौरान हुई। फ्रांस की रहने वाली पीड़िता 22 जून को एक विज्ञापन शूट के लिए उदयपुर आई थी और अम्बामाता क्षेत्र स्थित एक होटल में ठहरी हुई थी। शूटिंग के दौरान वह अमराई घाट, सज्जनगढ़ और अन्य पर्यटन स्थलों पर गई थी। आरोपी सिद्धार्थ ओझा उर्फ पुष्पराज भी उसी इवेंट टीम का हिस्सा था और पीड़िता के साथ काम कर रहा था। प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस नेताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने आरोपी को पकड़कर चांटे मार दिए और हाथापाई की।
उदयपुर में इंडिगो संकट से एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी
दिसंबर के पहले सप्ताह में देश के सभी बड़े शहरों दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, जयपुर, अहमदाबाद, बेंगलुरु से लेकर उदयपुर तक हवाई अड्डों पर हाहाकार मचा तीन दिनों में इंडिगो (Indigo) की करीब 400 फ्लाइट कैंसल हो गई हैं। हवाई अड्डों पर हजारों यात्री 12 घंटों से इंतजार के साथ गुहार लगा रहे यात्रियों उन्हें मंजिल तक जाने के लिए फ्लाइट नहीं मिल पाई थी। ऐसा ही मामला उदयपुर एयरपोर्ट पर भी सामने आया जहाँ फ्लाइट्स रद्द होने से यात्रियों ने एयरपोर्ट पर हंगामा किया।
RNT मेडिकल कॉलेज हॉस्टल में करंट से डॉक्टर की मौत
18 जून की रात रेजिडेंट डॉक्टर रवि शर्मा की वाटर कूलर से करंट लगने से मौत हो गई थी। डॉक्टरों का कहना है कि प्रशासन की लापरवाही के कारण उनकी जान गई।
#UdaipurTimes #UdaipurTimesNews #UdaipurTimesOfficial #UdaipurNews #LakeCity #Udaipur2025 #RajasthanNews
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal
