geetanjali-udaipurtimes

शिल्पग्राम उत्सव में बहरूपिया कलाकार सोहन सुवालका बने आकर्षण का केंद्र

शिल्पग्राम उत्सव 2025 में बहरूपिया कलाकारों ने बिखेरा रंग
 | 

उदयपुर 27 दिसंबर 2025। शिल्पग्राम उत्सव 2025 में देशभर से आए प्रसिद्ध बहरूपिया कलाकार अपनी अद्भुत प्रस्तुतियों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं। चित्तौड़ के छगनजी, विक्रम, बांदीकुई के शमशाद, सिकंदर, अरमान तथा बड़ौदा के सरफराज जैसे कलाकारों के साथ लेकसिटी उदयपुर के बहरूपिया कलाकार सोहन सुवालका भी अपनी अनूठी कला से विशेष छाप छोड़ रहे हैं।

Sohan Suwalka

देश में विलुप्त होती जा रही बहरूपिया कला के संरक्षण, संवर्धन एवं प्रचार-प्रसार के लिए सक्रिय सोहन सुवालका राजस्थान फिल्म कला एवं सेवा संस्थान के निर्देशक हैं। वे एक सेवानिवृत्त शिक्षक होने के साथ-साथ फिल्म एवं टीवी अभिनेता तथा रंगकर्मी भी हैं। पद्मश्री जानकीलाल जी को अपना गुरु मानने वाले सुवालका ने लंदन सहित देश-विदेश में महाराणा प्रताप, गब्बर, श्रीकृष्ण, श्रीराम, हनुमान, रावण एवं शबरी जैसे विविध चरित्रों का सजीव अभिनय कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया है।

Sohan Suwalka

सोहन सुवालका ने शिल्पग्राम केंद्र के फुरकान खान एवं पवन अमरावत का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्तर के कलाकारों के साथ बहरूपिया कला प्रस्तुत करने और उनसे सीखने का अवसर मिला। उन्होंने बताया कि उदयपुर की जनता एवं पर्यटकों से उन्हें अपार स्नेह और सम्मान प्राप्त हो रहा है।

Sohan Lal Suwalka

उन्होंने आमजन से अपील की कि अधिक से अधिक संख्या में शिल्पग्राम उत्सव में पहुंचकर कलाकारों एवं शिल्पकारों का मनोबल बढ़ाएं। साथ ही सरकारों से भी बहरूपिया कलाकारों को प्रोत्साहन देकर इस विलक्षण लोककला को संरक्षित करने का आह्वान किया।

#ShilpgramUdaipur #UdaipurNews #RajasthanCulture #UdaipurFestival #BahurupiyaArt #Shilpgram2025 #FolkArtRajasthan #LakeCityUdaipur