मधुमेह मुक्त बने उदयपुर हमारा


मधुमेह मुक्त बने उदयपुर हमारा

स्वामी विवेकानन्द योग अनुसंधान संस्थान, (डीम्ड विश्वविद्यालय) बैंगलोर एवं सक्सेज फाउण्डेशन, उदयपुर द्वारा डॉ0 अमित राठी एवं 3 डॉक्टर, 8-योगा थरेपिस्ट सहित राजस्थान में प्रथम बार झिलों की नगरी, उदयपुर को मधुमेह मुक्त बनाने के लिए 8 दिवसीय डायबिटीज उपचार एवं रोकथाम शिविर सेक्टर-11 स्थित मानबाई मुर्डिया धर्मशाला में दिनांक 4 जुलाई 2013 से 11 जुलाई 2013 तक आयोजित किया जा रहा है।

 

स्वामी विवेकानन्द योग अनुसंधान संस्थान, (डीम्ड विश्वविद्यालय) बैंगलोर एवं सक्सेज फाउण्डेशन, उदयपुर द्वारा डॉ0 अमित राठी एवं 3 डॉक्टर, 8-योगा थरेपिस्ट सहित राजस्थान में प्रथम बार झिलों की नगरी, उदयपुर को मधुमेह मुक्त बनाने के लिए 8 दिवसीय डायबिटीज उपचार एवं रोकथाम शिविर सेक्टर-11 स्थित मानबाई मुर्डिया धर्मशाला में दिनांक 4 जुलाई 2013 से 11 जुलाई 2013 तक आयोजित किया जा रहा है।

एच0एल0 कुणावत पूर्व ए.डी.एम. उदयपुर ने बताया कि महाराणा प्रताप की कर्मस्थली झिलों की नगरी को डायबिटीज मुक्त बनाने के उद्धेश्य से यहां के लोग अपनी जीवन शैली को बदलें जिससे मधुमेह रोग से होने वाली दीर्घकालिन घातक प्रभावों से बचा जा सके। कुणावत ने आगे बताया कि मधुमेह जनित जटिलताओं से बचाव, न्यूनतम दवाईयां एंव जीवन शैली में बदलाव की प्रेरणा से तनाव मुक्त एवं स्वस्थ जीवन जिया जा सकता है।

मिडिया प्रभारी प्रदीप कुमार शर्मा ने बताया कि योग मात्र व्यायाम नहीं बल्कि एक जीवन प्रणाली एवं चिकित्सा विज्ञान है । शर्मा ने आगे बताया कि 4 जुलाई, 2013 से प्रारम्भ होने वाले शिविर में एक व्यक्ति का पंजीयन एक बैच के लिए होगा, ये बैच सुबह-शाम 6 बजे से 8 बजे तक चलेगें।

इस शिविर हेतु 1 जुलाई से 3 जुलाई, 2013 तक प्रातः 6 बजे से सांय 5 बजे तक पंजियन किया जाएगा। इस अवसर पर रक्त परीक्षण (शुगर) 6 बजे से 8 बजे तक होगा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags