15 से 18 जनवरी तक उदयपुर बर्ड फेस्टिवल-2026

वेटलैंड विजिट पर बर्ड वाचिंग के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 13 January को

 | 

उदयपुर, 12 जनवरी 2026। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी उदयपुर बर्ड फेस्टिवल 2026 में 12वाँ संस्करण का आयोजन दिनांक 15 जनवरी 2026 से 18 जनवरी 2026 तक आयोजित किया जा रहा है।  

पक्षियों के प्रति जागरुकता बढाने, संरक्षण करने एवं स्थानों की पहचान जहॉ विभिन्न प्रकार के पक्षी पाये जाते है, को ध्यान में रखते हुए पर्यावरण प्रेमियों, बर्डर, स्वयंसेवी संस्थानों, शिक्षाविद् विद्यार्थियों, सेना के अधिकारी/जवान, जनप्रतिनिधियों एवं आमजनों को पक्षियों के प्रति जागरुकता बढाने हेतु 17 जनवरी को जलाशयों पर विभिन्न प्रकार के पक्षियों की प्रजातियों की पहचान (बर्ड वाचिंग) करने हेतु इच्छुक पक्षी प्रेमीगण अपना ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन  www.udaipurbirdfestival.com वेबसाईट पर कर सकते है। रजिस्ट्रेशन की अंतिम दिनांक 13 जनवरी तक रहेगी।

उप वन संरक्षक ने बताया कि बर्ड फेस्टिवल के प्रथम दिन दिनांक 15 जनवरी को बर्ड रेस का आयोजन किया जाएगा। दिनांक 15 जनवरी को पक्षी एवं प्रकृति प्रेमियों हेतु फोटोग्राफी की बारीकियां सिखाने के उद्धेश्य को लेकर अपरान्ह 3ः00 बजे वन भवन, उदयपुर के कॉन्फ्रेंस हॉल में ‘‘निकोन एवं केनन वर्कशॉप’’ का भी आयोजन रखा गया है। 

उदयपुर बर्ड फेस्टीवल-2026 का उद्घाटन समारोह दिनांक 16 जनवरी को प्रातः 9.30 बजे रामसर साईट (मेनार) पर रखा गया है। इसी दौरान विभिन्न विद्यालयों के बच्चों के मध्य पेन्टिंग एवं नेचर क्विज़ प्रतियोगिता का भी आयोजन होगा। प्रातः 11.00 बजे रामसर साईट (मेनार) पर आयोजित पक्षी फोटो गेलेरी एवं स्टाम्प प्रदर्शनी का भी उद्घाटन होगा। साथ ही फिल्ड विजिट भी कराया जाएगा।

फेस्टीवल के तीसरे दिन यानी 17 जनवरी को उदयपुर संभाग के ऐसे प्रख्यात वेटलैंड जो कि प्रतिवर्ष बडी संख्या में प्रवासी पक्षियों को आकर्षित करते है, ऐसे वेटलैंड (जलाशयों) की फील्ड विजिट विषय विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में रखी गई है। फिल्ड विजिट 6 अलग-अलग रूट पर रहेगी। इसमें किशन करेरी- बडवई- बडूपा, रुण्डेडा - मेनार - खेरोदा, चिरवा - नाथद्वारा - घासा - राज्यावास- रिछेड, मंगलवाड - नगावली - वल्लभनगर - खडोदा, पीलादर - मक्कड-शाह - देवगांव/चावण्ड तथा भूपालसागर - डिण्डोली - कपासन शामिल है।

#UdaipurBirdFestival2026 #BirdWatchingUdaipur #UdaipurNature #WetlandsConservation #RamsarSiteMenar #MigratoryBirds #BirdPhotography #EcoTourismUdaipur #UdaipurEvents #NatureLovers