उदयपुर ब्रान्च ने लगातार दूसरे वर्ष जीती सीआईआरसी क्रिकेट लीग-2018 प्रतियोगिता


उदयपुर ब्रान्च ने लगातार दूसरे वर्ष जीती सीआईआरसी क्रिकेट लीग-2018 प्रतियोगिता

द इन्स्टीट्यूट आॅफ चार्टर्ड एकाउन्टेन्टस आॅफ इंडिया की उदयपुर ब्रान्च ने लगातार दूसरे वर्ष रायपुर की मेजबानी में चल रही चार दिवसीय सीआईआरसी क्रिकेट लीग 2018 प्रतियोगिता में भेापाल को 27 रन से हराकर टुर्नामेन्ट का खिताब जीत लिया।

 

उदयपुर ब्रान्च ने लगातार दूसरे वर्ष जीती सीआईआरसी क्रिकेट लीग-2018 प्रतियोगिता

द इन्स्टीट्यूट आॅफ चार्टर्ड एकाउन्टेन्टस आॅफ इंडिया की उदयपुर ब्रान्च ने लगातार दूसरे वर्ष रायपुर की मेजबानी में चल रही चार दिवसीय सीआईआरसी क्रिकेट लीग 2018 प्रतियोगिता में भेापाल को 27 रन से हराकर टुर्नामेन्ट का खिताब जीत लिया।

ब्रान्च चेयरमेन पंकज जैन की अध्यक्षता एवं सीए ध्रुव शाह की कप्तानी में में खेले गये आज के फाईनल मैच में उदयपुर ब्रान्च की टीम ने टाॅस जीतकर पहले खेलते हुए निर्धारित 20 आॅवर में 187 रन बनाकर विपक्षी टीम भोपाल को 188 रन का मुश्किल लक्ष्य दिया। लेकिन लक्ष्य का पीछा करते हुए भोपाल ब्रान्च की टीम 20 ओवर में मात्र 160 रन पर आॅल आउट हो गयी। अदब बाबेल को फाईनल मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए मेन ऑफ द मैच चुना गया।

सीए अदब बाबेल को इसके साथ टूर्नामेंट में पाँच मैच में 254 रन बनाने के लिए बेस्ट बेस्टमेन एवं 13 विकेट लेने पर बेस्ट बोलर के साथ साथ मैन ऑफ द सीरिज के खिताब से सम्मानित किया गया। बेस्ट विकेट कीपर का खिताब भी उदयपुर के ही कप्तान सीए ध्रुव शाह को दिया गया।

Download the UT Android App for more news and updates from Udaipur

सीए पंकज जैन ने रायपुर से जानकारी देते हुए बताया कि इससे पूर्व आज प्रातः खेले गये सेमिफाईनल मैच में उदयपुर ने जयपुर ब्रान्च को 6 विकिट से मात दे कर फाइनल में जगह बनायी। सेमी फाइनल में अमित अग्रवाल को मेन ऑफ द मैच दिया गया। उन्होंने बताया कि सीए ब्रांच की टीम विगत दो वर्षों से निरंतर इस राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट को जीतती आ रही है। जिसमें पिछले साल 2017 में पहली बार स्वयं की मेजबानी में तथा दूसरी बार इस रायपुर में जीता है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal