35 लाख रुपए के नोटों की आंगी से सजें उदयपुर चा राजा


35 लाख रुपए के नोटों की आंगी से सजें उदयपुर चा राजा

कार्यक्रम के बाद 1100-1100 रुपए काटकर बाकी राशि सदस्यों को लौटा दी गई

 
udaipur cha raja

उदयपुर। गणेशोत्सव के तहत मंगलवार को बापू बाजार के पंडाल में उदयपुर चा राजा को 35 लाख 35 हजार 335 रुपए के नोटों की आंगी धारण कराई गई। श्री स्वास्तिक विनायक गणपति मित्र मंडल यह आंगी कराई गई। इसके लिए एक साथ 35 लाख रुपए की व्यवस्था मंडल के 15 सदस्यो ने मिल कर की। किसी ने  3 लाख तो किसी ने 5 लाख रुपए दिए। कार्यक्रम के बाद 1100-1100 रुपए काटकर बाकी राशि सदस्यों को लौटा दी गई।

मंडल के सचिव वैभव अग्रवाल ने बताया कि बीते सोमवार को भगवान गणेश को शिव और विष्णु की आंगी धारण कराई गई। क्योंकि सोमवार महादेव का वार है और रिश्ते में शिव जी गणेश के पिता हैं। 

इसी तरह सोमवार को एकादशी थी, जो भगवान विष्णु की प्रिय तिथि है और रिश्ते में वे गणेश जी के मामा हैं। अग्रवाल ने बताया कि इस मौके पर 151 किलो फलाहारी नमकीन, खिचड़ी और 5001 आइसक्रीम के कप का भोग भगवान को चढ़ाया गया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal