उदयपुर शहर की बहुप्रतीक्षित यूआईटी पुलिया का उद्घाटन


उदयपुर शहर की बहुप्रतीक्षित यूआईटी पुलिया का उद्घाटन

मानसून में उदयपुर शहर के बाशिंदों को आवागमन की बाधा से निजात दिलाने वाली महत्वपूर्ण 377.50 लाख की लागत से नगर विकास प्रन्यास द्वारा नवनिर्मित यूआईटी पुलिया का लोकार्पण शनिवार को प्रदेश के गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया, नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री श्रीचंद कृपलानी एवं ग्रामीण विकास पंचायती राज राज्यमंत्री धनसिंह रावत ने किया। अतिथियों ने पट्टिका अनावरण कर पुलिया का विधिवत् लोकार्पण किया।

 
उदयपुर शहर की बहुप्रतीक्षित यूआईटी पुलिया का उद्घाटन

मंत्री कटारिया, कृपलानी और रावत ने किया लोकार्पण

मानसून में उदयपुर शहर के बाशिंदों को आवागमन की बाधा से निजात दिलाने वाली महत्वपूर्ण 377.50 लाख की लागत से नगर विकास प्रन्यास द्वारा नवनिर्मित यूआईटी पुलिया का लोकार्पण शनिवार को प्रदेश के गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया, नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री श्रीचंद कृपलानी एवं ग्रामीण विकास पंचायती राज राज्यमंत्री धनसिंह रावत ने किया। अतिथियों ने पट्टिका अनावरण कर पुलिया का विधिवत् लोकार्पण किया।

उदयपुर शहर की बहुप्रतीक्षित यूआईटी पुलिया का उद्घाटन

इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए गृहमंत्री श्री कटारिया ने प्रन्यास को तय अवधि से एक माह पूर्व कार्य पूर्ण कराने के लिए बधाई दी। श्री कटारिया ने कहा कि शहर के विकास के लिए यूआईटी एवं नगर निगम लयबद्ध होकर कार्य कर रहे हैं जिससे शहर को कई महत्वपूर्ण सौगातें मिली है। उन्होंने कहा कि विगत 15 दिनों में उदयपुर के विकास के लिए 35 करोड़ के कार्यों की स्वीकृतियां नगरीय विकास मंत्रालय से मिलना भी महत्वपूर्ण उपलब्धि है।

समूचे मेवाड़ को पेयजल की योजना

उदयपुर शहर की बहुप्रतीक्षित यूआईटी पुलिया का उद्घाटन श्री कटारिया ने कहा कि देवास प्रथम व द्वितीय के पूरे होने से उदयपुर एवं निकटवर्ती क्षेत्रों की पेयजल समस्या दूर की जा सकी है। आगामी प्रस्तावों में माही से सुरंग द्वारा पानी जयसमंद पहुंचाने एवं जयसमंद का पानी राजसमंद तक पहुंचाने की योजना पर भी सरकार प्रयासरत है।

उदयपुर शहर की बहुप्रतीक्षित यूआईटी पुलिया का उद्घाटन

समारोह में नगरीस विकास मंत्री श्रीचंद कृपलानी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे की अग्रणी सोच से राजस्थान के सभी नगर निकाय क्षेत्र खूबसूरत और स्मार्ट बनने की ओर अग्रसर है। 600 करोड़ की लागत से एलईडी लाइट्स व अन्य विकास कार्य जारी हैं। सभी नगर पालिकाएं विडियो कॉन्फ्रंसिंग से जोड़ी जा रही है, वहीं हर जरूरतमंद को सस्ती दर पर खाना मिल सके इसके लिए हर शहर में अन्नपूर्णा वेन उपलब्ध है।

उदयपुर शहर की बहुप्रतीक्षित यूआईटी पुलिया का उद्घाटन

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags