geetanjali-udaipurtimes

मनरेगा और ED मुद्दे पर उदयपुर में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

केंद्र सरकार पर लगाए आरोप
 | 

उदयपुर 17 दिसंबर 2025। मनरेगा का नाम बदलने और ED की शिकायत पर संज्ञान लेने से इनकार करने के मामले को लेकर शहर एवं देहात कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने बुधवार को कलेक्टरेट परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने पुतला फूंका और सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध जताया।

कांग्रेस के शहर जिला अध्यक्ष फतेह सिंह राठौड़ ने कहा कि दिल्ली की एक ट्रायल कोर्ट ने ईडी की शिकायत पर संज्ञान लेने से इनकार किया है। उनका कहना था कि यह फैसला प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के चेहरे पर तमाचा है और इससे राजनीतिक बदले की भावना का पर्दाफाश हुआ है।

Congress protest

कांग्रेस देहात जिला अध्यक्ष खेमराज मीणा ने कहा कि केंद्र सरकार ने मनरेगा का नाम बदलकर आम जनता के अधिकार पर कुठाराघात करने का प्रयास किया है। कांग्रेस पदाधिकारियों ने मनरेगा का नाम बदलने का विरोध करते हुए इसे आम जनता और ग्रामीण क्षेत्रों के हितों के खिलाफ बताया।

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अदालत के इस फैसले से सत्य की जीत हुई है और न्यायपालिका के निर्णय ने राजनीतिक दबाव के बावजूद निष्पक्षता को प्रमाणित किया है। उन्होंने केंद्र सरकार पर जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया।

यह प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ, हालांकि कलेक्टरेट परिसर में भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे और सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।

#Udaipur #UdaipurNews #RajasthanNews #CongressProtest #MGNREGA #MGNREGANameChange #EDCase #IndianPolitics #RajasthanCongress #UdaipurCollectorate