उदयपुर जिला किक बॉक्सिंग टीम ने झटके 28 पदक


उदयपुर जिला किक बॉक्सिंग टीम ने झटके 28 पदक

जयपुर में गत 3 व 4 अगस्त को राजस्थान किक बॉक्सिंग एसोसिएशन द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में उदयपुर जिला किक बॉक्सिंग टीम के धुरंधरों ने अविस्मरणीय प्रदर्शन करते हुए पॉइंट फाइटिंग, लाइट कांटेक्ट व फूल कांटेक्ट इवेंट के अलग अलग आयु भार वर्ग में 13 स्वर्ण, 10 रजत, 5 कांस्य सहित 28 पदक जीत का शहर का नाम रोशन किया।

 

उदयपुर जिला किक बॉक्सिंग टीम ने झटके 28 पदक

उदयपुर 6 अगस्त 2019, जयपुर में गत 3 व 4 अगस्त को राजस्थान किक बॉक्सिंग एसोसिएशन द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में उदयपुर जिला किक बॉक्सिंग टीम के धुरंधरों ने अविस्मरणीय प्रदर्शन करते हुए पॉइंट फाइटिंग, लाइट कांटेक्ट व फूल कांटेक्ट इवेंट के अलग अलग आयु भार वर्ग में 13 स्वर्ण, 10 रजत, 5 कांस्य सहित 28 पदक जीत का शहर का नाम रोशन किया।

उदयपुर जिला किक बॉक्सिंग एसोसिएशन के सचिव पंकज चौधरी ने बताया की सुहाना खान, निकिता भील, भावना गमेती, पूर्वा श्रीमाली, निधि चौधरी, भव्य साल्वी, विपिन मीणा, सुजल मेघवाल, भावेश चौधरी, अभिषेक डामोर, जीवन बुनकर, युवराज साल्वी, अभिराम अग्रवाल ने स्वर्ण पदक जीता। तारा लौहार, ख़ुशी वसीटा, हर्षिता मेहता, हर्षित डांगी, प्रिशल आचार्य, राजवीर साल्वी, दीपक शर्मा, दिशान खंडेलवाल, हितेन सिंह थापा व करण मेनारिया ने रजत पदक जीता जबकि चर्वी अग्रवाल, भवयुदय सिंह, लक्ष्यराज सिंह, पुनीत मेनारिया और आकाश डामोर ने कांस्य पदक जीता।

अब पढ़ें उदयपुर टाइम्स अपने मोबाइल पर – यहाँ क्लिक करें

उदयपुर जिला किक बॉक्सिंग एसोसिएशन के तकनिकी निदेशक मांगीलाल साल्वी ने बताया की सितंबर महीने ने राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग का आयोजन राजस्थान बॉक्सिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में जयपुर में ही आयोजित किया जायेगा जिसमे उदयपुर के स्वर्ण व रजत पदक जीतने वाले सभी 23 खिलाडी शिरकत करेंगे।

उक्त प्रतियोगिता के दौरान राजस्थान किक बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल कल्याण ने शीघ्र ही आईपीएल की तर्ज़ पर किक बॉक्सिंग की एक प्रीमियर लीग भी शुरू करने का आश्वासन दिया जिसमे खिलाड़ियों को प्रत्येक पदक पर पुरूस्कार राशि दी जाएगी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal