उदयपुर जिला वैश्य महासममेलन द्वारा अब तक साढ़े 27 हजार फूड पैैकेट का वितरण


उदयपुर जिला वैश्य महासममेलन द्वारा अब तक साढ़े 27 हजार फूड पैैकेट का वितरण
 

 
उदयपुर जिला वैश्य महासममेलन द्वारा अब तक साढ़े 27 हजार फूड पैैकेट का वितरण
उदयपुर जिला वैश्य महासम्मेलन द्वारा जरूरतमंदो, निर्धनों एवं दिहाड़ी मजदूरों को लॅाक डाउन के तहत फूड पैकेट पहुंचाने के चलाये जा रहे प्रोजेक्ट के तहत आज प्रातः तक शहर के विभिन्न क्षेत्रों में साढ़े सत्ताईस हजार फूड पैकेट का वितरण किया जा चुका है। 
 

उदयपुर 5 अप्रैल 2020 । उदयपुर जिला वैश्य महासम्मेलन द्वारा जरूरतमंदो, निर्धनों एवं दिहाड़ी मजदूरों को लॅाक डाउन के तहत फूड पैकेट पहुंचाने के चलाये जा रहे प्रोजेक्ट के तहत आज प्रातः तक शहर के विभिन्न क्षेत्रों में साढ़े सत्ताईस हजार फूड पैकेट का वितरण किया जा चुका है। 

उदयपुर जिलाध्यक्ष अनिल नाहर ने बताया कि आज प्रातः विभिन्न क्षेत्रो में 1645 फूड पैकेट का वितरण किया गया। इसके साथ ही फूड पैकेट वितरण की संख्या साढ़े सत्ताईस हजार पंहुच गयी। फूड पैकेट तैयार किये जा रहे स्थल एवं भोजन की गुणवत्ता का अवलोकन आज ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा ने किया और कार्य के प्रति पूर्ण संतोष व्यक्त किया। इस अवसर पर भोजन की गुणवत्ता परखने के लिये पूड़ी सब्जी रसास्वादन किया। 

उन्होंने बताया कि आज प्रातः 250 पैकेट नगर निगम में, 200 अस्पताल, 175 मछला मगरा कच्ची बस्ती, 100 पैकेट बलीचा कच्ची बस्ती, 50 आलू फैक्ट्री बस्ती, 100 बेदला खुर्द पंचायत, 100 थुर पंचायत, 75 भैंसडा कला पंचायत, 400 लोसिंग व आस पास की पंचायत, 75 प्रताप नगर बस्ती, 230 हाथीपोल एवं सुरजपोल थाने में तथा 120  पैकेट उदयपुर जिला महासम्मेलन के सदस्यों द्वारा अलग अलग जगह पर तैनात चोैकीदारों व पुलिस कर्मियों को प्रदान किये गये।

इस कार्य में कार्यक्रम संयोजक आशीष हरकावत, कोषाध्यक्ष प्रकाश चेचाणी,  महिलाध्यक्ष पिंकी माण्डावत, युवाध्यक्ष पंकज तोषनीवाल, प्रदीप विजयवर्गीय, अक्षत बोल्या, राकेश नाहर, टीनू माण्डावत, राजेश खमसेरा, मधु खमेसरा, शरद जैन, अनूप जाम्बानी, अरविन्द जैन, पंकज माण्डावत, उमेश मेहता तथा पुनीत बांठिया का सहयोग मिल रहा है। 
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal