उदयपुर संभाग के आईजी विशाल बंसल का तबादला, प्रफुल्ल कुमार होंगे नए आईजी


उदयपुर संभाग के आईजी विशाल बंसल का तबादला, प्रफुल्ल कुमार होंगे नए आईजी

राजस्थान सरकार के कार्मिक विभाग की ओर से नई सूची के अनुसार उदयपुर के आईजी (महानिरीक्षक) विशाल बंसल का तबादला कर दिया गया है। उदयपुर रेंज के महानिरीक्षक का पदभार अब प्रफुल्ल कुमार को सौंपा गया है। आईपीएस प्रफुल्ल कुमार वर्तमान में जयपुर में एंटी टेरर स्क्वाड के महानिरिक्षक के पद पर तैनात है।

 

उदयपुर संभाग के आईजी विशाल बंसल का तबादला, प्रफुल्ल कुमार होंगे नए आईजी

अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने सूबे की पुलिस व्यवस्था में बड़ा फेरबदल करते हुए तीस आईपीएस अधिकारियों के तबादले किये है। कार्मिक विभाग ने रविवार रात आईपीएस अधिकारियों के तबादलो की सूची जारी की है। इससे पहले भी नई साल के पहले दिन ही सोलह आईपीएस और इक्कीस आईएएस का तबादला हुआ था।

राजस्थान सरकार के कार्मिक विभाग की ओर से नई सूची के अनुसार उदयपुर के आईजी (महानिरीक्षक) विशाल बंसल का तबादला कर दिया गया है। उदयपुर रेंज के महानिरीक्षक का पदभार अब प्रफुल्ल कुमार को सौंपा गया है। आईपीएस प्रफुल्ल कुमार वर्तमान में जयपुर में एंटी टेरर स्क्वाड के महानिरिक्षक के पद पर तैनात है।

चर्चित आईपीएस दिनेश एमएन को फिर से भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में आईजी बनाया गया है। इसके अलावा सीबीआई चैन्नई में पोस्टड राजस्थान कैडर के आईपीएस जोस मोहन को विजिलेंस में डीआई के पद पर तैनात किया गया है। बीजू जॉर्ज जोसेफ को पुलिस आयुक्त जोधपुर लगाया गया है। इसके साथ ही चार संभागों के रेंज आईजी को भी बदला गया है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

News Hub